×

आचार्य श्री तुलसी के पट्टोत्सव पर विकास महोत्सव मनाया

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); sceneMode: 2; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 165.76724; aec_lux_index: 0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 41;

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचार्य श्री तुलसी के पट्टोत्सव पर विकास महोत्सव मनाया, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा गुरुवार को शान्ति निकेतन सेवा केन्द्र गंगाशहर में आचार्य श्री तुलसी के पट्टोत्सव को 31वें विकास महोत्सव के रूप में मनाया गया।

समारोह में साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी ने संगठन में विकास के नए-नए क्षितिज खोलकर प्रेरणा दायी इतिहास बनाया। साध्‍वी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी में समय की नब्ज को पहचानने की अद्भुत क्षमता थी।

साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ की गौरवशाली आचार्य परंपरा में नवमे स्थान पर आचार्य तुलसी का नाम है। वे मानवता के मसीहा बनकर जन-जन की आस्था के केंद्र बन गये। साध्वी मध्यस्थ प्रभा जी ने एक गीतिका का संगान किया। मंगलाचरण पवन छाजेड ने किया।

तेरापंथ युवक परिषद से रोहित बैद, तेरापंथी सभा गंगाशहर के मंत्री जतन लाल संचेती, अणुव्रत समिति से करणी दान रांका, महिला मण्डल से मीनाक्षी आंचलिया, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान से दीपक आंचलिया ने अपने विचार रखे। संचालन प्रेम बोथरा ने किया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!