×

बीकानेर के अपराध – बुधवार 9 जून 2021 पुलिस मोर्निंग रिपोर्ट

Crime of Bikaner – Wednesday 9 June 2021 Police Morning Report

– उषा जोशी

 गलत नियत से छुआ तो नाबालिगा पहुंची थाने

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के अपराध–बुधवार 9 जून 2021 पुलिस मोर्निंग रिपोर्ट, एक नाबालिगा को गलत नियत से छूने व उठाकर ले जाने का प्रयास करने के आरोप में नोखा थाना पुलिस ने गांव चरकड़ा निवासी नेमाराम नायक पुत्र बचनाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नाबालिगा परिवादिया ने मंगलवा को दर्ज कराये इस मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी ने सोमवार 7 जून की सुबह गांव चरकड़ा में उसको जबरन पकड़ लिया व छेड़छाड़ करने लगा। गलत नियत से उठाकर ले जाने लगा। सबइन्‍सपेक्‍टर मनजीत कौर को जांच सौंपी दी गई है।

नापासर सड़क हादसा-बोलेरो चालक पर मामला दर्ज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नापासर थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना मामले में बोलेरो आरजे 07-जीएस 5534 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस दुर्घटना में श्रीडूंगरगढ के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने गांव आडसर निवासी 23 वर्षीय राजेश कुमार माळी पुत्र हरिप्रसाद की ओर से मंगलवार देर रात लगभग साढे दस बजे दी रिपोर्ट के आधार पर बोलेरो चालक पर मामला दर्ज किया है।

परिवादी ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार दोपहर एक से दो बजे के बीच नापासर में अपने वाहन को लापरवाही से चलाकर सामने से आ रही अल्‍टो कार को टक्‍कर मार दी। इस दुर्घटना में अल्‍टो कार में बैठे तीन महिलाओं सहित चारों लोगों की मौत हो गई।

थानाधिकारी जगदीश पण्‍ढार मामले की जांच कर रहे हैं।

जोधासर दुर्घटना, अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सेरुणा थाना पुलिस ने जोधासर में पेट्रोल पंप के सामने हुई सड़क दुर्घटना के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव लखासर निवासी राजू सिंह राजपूत पुत्र भंवर सिंह ने मंगलवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि जोधासर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से उसके भाई रघुवीर सिंह की मौत हो गई। एसआई मनोज कुमार को जांच सौंपी गई है।

राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर गफलत से वाहन चलाने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर थाना पुलिस ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर गफलत से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप में बोलेरो आरजे 07-जीसी 5723 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव कुचोर अगुणी निवासी 30 साल के अग्रसेन जाट पुत्र भैराराम ने मंगलवार को दी रिपोर्ट में बताया कि वाहन चालक ने गफलत से वाहन चलाकर सही दिशा में चल रहे उसके वाहन को टक्‍कर मारी। एएसआई बजरंगलाल को जांच सौंपी गई है।

गुवाड़ में रोककर बुजुर्ग को पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर थाना पुलिस ने गांव डूडीवाली में एक बुजुर्ग डूडीवाली निवासी 65 साल के श्रवणराम जाट पुत्र अर्जुनराम को शनिवार 5 जून को दोपहर 2 बजे गुवाड़ में रोककर मारपीट करने के आरोप में डूडीवाली निवासी जेठाराम जाट पुत्र गुलाराम, राकेश पुत्र भूराराम, राजूराम पुत्र पदमाराम, कानाराम पुत्र रामेश्‍वर जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई बजरंग लाल को सौंपी गई है।

अवैध रुप से खेत में घुसने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। खाजूवाला थाना पुलिस ने 14बीडी में एक खेत में अवैध रूप से घुसने व रुपये चुराने के आरोप में क्षेत्र निवासी शिवप्रकाश, सुरेन्‍द्र व देवीलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला 8केवाईडी निवासी 72 साल के गोपीराम कुम्‍हार पुत्र रामगोपाल ने मंगलवार दोपहर बाद दर्ज कराया। परिवादी का आरोप है कि आरोपी गत माह 4 मई को अवैध रूप से उसके खेत में घुसे थे। हैड कांस्‍टेबल रामस्‍वरूप को जांच सौंपी है।

घर की लाइट जलाने पर पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देशनोक थाना पुलिस ने वार्ड 11 के एक मकान में सोमवार 7 जून की रात 9 बजे लाइट जलाने पर मकान मालिक माणकाराम को पीटने के आरोप में क्षेत्र के ही निवासी पप्‍पूराम मेघवाल, अन्‍नु मेघवाल पत्‍नी पप्‍पू राम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला माणकराम के बेटे 23 साल के भंवरलाल मेघवाल ने दर्ज कराया है। जांच हैड कांस्‍टेबल गंगाविशन को सौंपी है।

आधी रात को अज्ञात चोर ले गया गहने-रुपये

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अज्ञात चोर छतरगढ के गांव मोतीगढ के एक घर में घुसकर गहने व रुपये चुरा ले गए। मोतीगढ निवासी 70 साल के सुमेर सिंह राजपूत पुत्र स्‍व. बुदधे सिंह ने मंगलवार दोपहर को पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर इस वर्ष 14 अप्रैल की आधीरात को चोर उसके सोने चांदी के गहने व 6000 रुपये चुरा ले गया। जांच एएसआई हरजीराम को दी है।

 रास्‍ते में पीटा, रुपये गहने भी ले गए

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गजनेर थाना क्षेत्र के गांव अक्‍कासर में दो नामजद सहित चार युवकों ने एक व्‍यक्ति का रास्‍ता रोककर उसे पीटा व रुपये, अंगुठी छीनकर ले गए। पुलिस ने अक्‍कासर निवासी 52 साल के कालूराम जाट पुत्र गणेशाराम की रिपोर्ट पर रोडी हाडला निवासी लेखराम जाट पुत्र मोहनरा, पलाना निवासी सुखराम जाट पुत्र भगवानाराम तथा दो अन्‍य युवकों पर मामला दर्ज किया है। जांच हैड कांस्‍टेबल राजेश कुमार को दी है।

सटटे की खाईवाली

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने फड बाजार में सार्वजनिक स्‍थान पर सटटे की खाईवाली करते पाबूबारी निवासी 22 साल के कन्‍हैयालाल मेघवाल पुत्र मोडाराम तथा ताजियों की चौकी क्षेत्र में सटे की खाईवाली करते पठानों के मोहल्‍ले के निवासी साजिद लखारा पुत्र अब्‍दुल मजीद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अवैध रूप से शराब रखने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में लूणकरनसर निवासी महेन्‍द्र भाट पुत्र कोजाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ध्‍वनि प्रदूषण फैलाने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाजन थाना पुलिस ने मंगलवार को सीएचसी अस्‍पताल के पास तेज आवाज में डेक बजाने के आरोप में ट्रैक्‍टर चालक रायसिंहनगर के गांव ठाकरी निवासी 28 साल के कानाराम जाट पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!