कोरोना की टॉंय-टॉंय फिस्स

Corona's tony-tony fiss
Corona's tony-tony fiss

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना की टॉंय-टॉंय फिस्स, पुणे महाराष्‍ट्र में कोरोना को हराकर घर लौटी दीदी के स्‍वागत में छोटी बहन ने ऐसा डांस किया कि वो जबरदस्‍त वायरल हो गया। लड़की ने बताया कि उसके पूरे परिवार को कोरोना हो गया था।

आखिर में ठीक होकर उसकी बहन अस्पताल से लौटी तो वह खुशी से झूम उठी। उसने मोबाइल पर गाना चलाया और  परिणाम सबके सामने हैं। वीडियो आप भी देखिये।

बीकानेर में अब तक 1407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर में रविवार को देर शात तक 72 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट किए गए हैं। इनको मिलाकर बीकानेर में अब तक 1407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। रविवार दोपहर बाद पहले चरण में 25 दूसरे चरण में दो तथा देर शाम तीसरे चरण में 38 और चौथे चरण में 7 रोगी चिन्हित किए गए।

जिले में इस रोग से अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को जो संक्रमित रिपोर्ट हुए वे दम्माणी चौक, सेवगों का चौक, कमला कॉलोनी, सिटी कोतवाली, नत्थूसर बास, सोनगिरी कुआं, अंत्योदय नगर, किकाणी व्यासों का चौक, मुरलीधर नगर, पटेल नगर, छबीली घाटी, बड़ा बाजार, रामदेव जी मंदिर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, लालाणी व्यास चौक, गोपेश्वर बस्ती, सुनारों का मोहल्ला, पाबू चौक, कुचीलपुरा और घड़सीसर रोड़ क्षेत्र है। इससे पहले जो 25 लोग संक्रमित पाये गए उनमें से चार पॉजीटिव नापासर से हैं।

इसके अलावा शिव धरम कांटा के पीछे क्षेत्र से, एमपी कॉलोनी, बंगला नगर, हरिराम मंदिर नोखा रोड, रानी बाजार, जस्सूसर गेट, आनंद विहार कॉलोनी, रामपुरा बस्ती गली नंबर दो, रामपुरा गली नंबर नौ, सुभाषपुरा, पवनपुरी, लखोटिया चौक क्षेत्र के है। संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृत्यु दर का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।  बढ़ते संक्रमित केसों को देखते अब आमजन भी चाहता है कि शहर को कर्फ्यू से मुक्त किया जाए ताकि लोगों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।

सीएमएचओ ने बाइक पर की सर्वे की मॉनिटरिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल

मीणा ने रविवार बाइक पर शहर की गलियों का दौरा कर कोरोना जांच के लिये घर-घर सर्वे कर रही टीमों की मॉनिटरिंग की।  जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यहां हर रोज 50 से अधिक संक्रमित केस सामने आ रहे है। प्रशासन इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशे कर रहा है बावजूद स्थिति में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।