कांग्रेस सेवादल ने फूंका पीएम मोदी व एचएम शाह का पुतला

Congress Seva Dal burns effigy of PM Modi and HM Shah
Congress Seva Dal burns effigy of PM Modi and HM Shah

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांग्रेस सेवादल ने फूंका पीएम मोदी व एचएम शाह का पुतला, केन्‍द्र सरकार पर ईडी के माध्‍यम से कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए शहर कांग्रेस सेवादल ने शनिवार को कोटगेट पर प्रदर्शन कर पीएम मोदी व होम मिनीस्‍टर शाह के पुतले फूंके।

कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्‍यक्ष कमल कल्‍ला, शहर अध्‍यक्ष अनिल व्‍यास, सेवादल नेता नृसिंहदास व्यास, धनसुख आचार्य, रईस अली, रामनिवास गोदारा, पार्षद प्रफुल हटिला, हंसराज विश्नोई, जाकिर नागौरी, हैदर बेग, एन.डी. कादरी, देवेश दुजारी, राजा काका, गौरव मूधंड़ा, लालचन्द गहलोत, रत्ना कलवानी, अकरम नागौरी आदि शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्‍यक्ष कमल कल्‍ला ने कहा कि केन्‍द्र सरकार द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि बिना विपक्ष के सदन की परिकल्पना लोकतंत्र की हत्या है।

सेवादल के शहर अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि श्रीमती द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग निंदनीय है।

सेवादल नेता शिवशंकर हर्ष ने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर प्रतिशोध की राजनीति करने का ये प्रयास निंदनीय है।