आओ सैर करो पब्लिक पार्क की

pp bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)  आओ, सैर करो बीकानेर के पब्लिक पार्क की। बीकानेर के पब्लिक पार्क कअपना इतिहास है मगर वर्तमान में बीकानेर का पब्लिक पार्क कैसा है इसकी एक छोटी झलक आपके सामने पेश है।

यहां बने लिलि पॉण्‍ड में गंदे पानी की भरमार हो चुकी है। कोरोना काल के कारण यहां लगभग सभी गतिविधियों बंद हैं। पार्क में बनने वाले शहीद स्‍मारक का भी काम कोरोना के कारण रुका हुआ है। चिडियाघर कब का बंद हो चुका है। जूनागढ रोड से सर्किट हाउस रोड के बीच बने इस पब्लिक पार्क में अनेक सरकारी दफतर, कोर्ट, आदि के कार्यालय भवन स्थित हैं। दूर संचार विभाग का कार्यालय भी पार्क परिसर में है।

पार्क के बीच से निकलती सडकों पर दिनभर आवागमन रहता है। इस सबके बावजूद पब्लिक पार्क बीकानेर आपको राहत देता है। दिल को सुकून पहुंचाता है। यहां की हरियाणली आकर्षित करती है। पार्क की ऐतिहासिक बनावट पुराने इतिहास की याद दिलाती है।

अंग्रेजों के जमाने के दौरान में विकसित हुए इस पार्क में क्राउन पार्क भी एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। खैर आज का वीडियो तो बस पार्क की छोटी सी झलक दिखाने के लिये है। देखिये कैसा लगता है आपको।