×

नंबर प्लेट विहीन वाहनों को जब्त करने के लिए चलाए ज्वाइंट ऑपरेशन-कलक्‍टर

Collector launched a joint operation to seize vehicles without number plates

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस व परिवहन विभाग को नंबर प्लेट विहीन वाहनों को जब्त करने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के खनन क्षेत्रों में भी बिना नंबर प्लेट के डंपर चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा।

उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु कोचिंग संस्थानों के आस-पास पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएं। कलेक्‍टर ने कहा कि रात आठ बजे के बाद शराब की दुकानें खुली मिलने और अन्य वैकल्पिक दरवाजे या खिड़की से शराब बेचने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने आबकारी एवं पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से गंभीरता पूर्वक कार्य करने व इनकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए कहा। संदिग्ध क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब की तस्करी, विक्रय व इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाए।

उन्होंने कहा की रानी बाजार स्थित अंडर ब्रिज के पास कोई बस ठहराव ना हो, इसका विषेश ध्यान रखा जाए।  उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को जांचने तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के ट्रेंनिंग सेंटर्स पर संचालित गतिविधियों का संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!