×

‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 से

Cleanliness by nature - cleanliness by culture Cleanliness is service fortnight from 17th

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा। उसके पश्चात् 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छत भारत दिवस’’ मनाया जावेगा।

यह जानकारी गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने दी। प्रमुख शासन सचिव यादव ने निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में सभी बढ़चढ़ कर भाग लें , जनभागीदारी सुनिश्चित करें एवं व्यापक प्रचार कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

आप सफाई व्यवस्था सुधारें, रैंकिंग खुद सुधरेगी—राजेश यादव

यादव ने सभी नगरीय निकायों को कहा है कि वे अपने कार्य को और बेहतर प्लानिंग के साथ अंजाम दें, स्वच्छता रैंकिंग में अपने आप सुधार हो जाएगा। यादव गुरुवार को स्वायत्त शासन निदेशालय सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने सभी नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये।

ये अधिकारी रहे बैठक में

बैठक में निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम ने कहा कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ कार्यक्रम में मन लगाकर काम करें, राज्य को देश को अव्वल बनाये तथा इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) रूकमणी रियार, आयुक्त नगर निगम जयपुर (हैरिटेज) अभिषेक सुराणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!