शहर भाजपा दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर भाजपा ने दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की , शहर भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जोधपुर में दंगा करने वाले दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीकानेर में एडीएम सिटी को सौंपने गए प्रतिनिध मंडल में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला,
नरेश नायक, अविनाश जोशी, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, श्यामसुंदर चौधरी, राजाराम सींगड़, सोहनलाल चांवरिया, जगदीश सोलंकी, विजय कुमार शर्मा इत्यादि शामिल रहे।
ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण प्रदेश में अशांति और बहुसंख्यकों पर अत्याचार होने की स्थिति उत्पन्न हुई।
ज्ञापन में राज्यपाल से स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदेश में हुई सभी साम्प्रदायिक घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार श्री परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया व ईद के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेश में शांति बनाए रखने में विफल साबित हुई है।
स्वयं मुख्यमंत्री के क्षेत्र में व्यापक साम्प्रदायिक दंगे भड़के हैं। करौली और जोधपुर में दंगों से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रत्यक्ष रूप से इंटेलिजेंस एजेंसी की नाकामी है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं राज्य की लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए सरकार की विश्वसनीयता पर एक कलंक है।
जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में पीएफआई को पैर पसारने की अनुमति दी है जिसके कारण पहले करौली और अब जोधपुर में साम्प्रदायिक घटना घटी है जिसके लिए सीधे सीधे सरकार की नीतियां जिम्मेदार है।
Share this content: