दूरस्‍थ गांव-ढाणी में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी आरएमजीबी की मोबाइल एटीएम वैन

RMGB's mobile ATM van to provide banking services in remote villages-Dhani
RMGB's mobile ATM van to provide banking services in remote villages-Dhani

सीमा पर तैनात जवानों को भी इस वैन की सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। दूरस्‍थ गांव-ढाणी में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी आरएमजीबी की मोबाइल एटीएम वैन, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (आरएमजीबी) की मोबाइल एटीएम वैन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में आमजन को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी।

कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को इस मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मोबाइल एटीएम वैन का निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना।

कलेक्टर ने कहा कि इस मोबाइल एटीएम वैन द्वारा वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा जैसे विषयों से संबंधित शिविर आयोजित कर आमजन को बैंकिंग के बारे में जागरूक किया जाए एवं  सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए।

आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल सरदाना ने बताया कि बैंक को नाबार्ड के सहयोग से बीकानेर जिले के लिए यह मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध करवाई गई है।

उन्‍होंने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों को भी इस वैन के द्वारा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दौरान नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक रमेश तांबिया, आरएमजीबी के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल अग्रवाल एवम एफएलसी अर्जुन सिंह उपस्थित थे।