चिरंजीवी मैराथन–अरुण ने  जीता गोल्ड मेडल

Chiranjeevi Marathon – Arun won the gold medal
Chiranjeevi Marathon – Arun won the gold medal

चार श्रेणियों में विजेताओं को मिले 2,100-2100 रुपए के नकद ईनाम

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) चिरंजीवी मैराथनअरुण ने  जीता गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से शुक्रवार को जूनागढ़ के आगे से शुरू चिरंजीवी मैराथन दौड़ में युवा अरुण ने गोल्ड मेडल और 2,100 रुपए नकद पुरस्कार अपने नाम किया

इसी वर्ग में रणबीर व श्याम बिश्नोई ने सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीता। 30 प्लस सीनियर वर्ग में श्रवण राम ने गोल्ड, हेमंत शीलू ने सिल्वर तथा रणवीर सिंह ने ब्रोंज मेडल जीता।

जूनियर आयु वर्ग में मंजीत गोदारा ने गोल्ड, राम किशन ने सिल्वर तथा नितेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

बालिका वर्ग में अनिता चौधरी ने गोल्ड, कविता बिश्नोई ने सिल्वर तथा पूनम सुथार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रकार 4 श्रेणियों में कुल 8,400 रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। मैराथन के अंतर्गत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित हुई थीं।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति जन जागरण के उद्देश्य से शुक्रवार को जूनागढ़ के आगे से शुरू चिरंजीवी मैराथन शुरू हुई।

मैराथन का आयोजन प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा किया गया। दौड़ में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एडीएम प्रशासन ओम प्रकाश, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. अनिल वर्मा शामिल रहे।