जो समस्याएं निस्तारण योग्य नहीं है उनको रद्द कर दें – कलक्टर
बीकानेर, (samacharseva.in)। जो समस्याएं निस्तारण योग्य नहीं है उनको रद्द कर दें – कलक्टर, कलेक्टर नमित मेहता ने खाजूवाला और पूगल में आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि जो समस्याएं निस्तारण योग्य नहीं है उनको रद्द कर दें। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का फीडबैक लिया और कहा कि अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल को खोले और समस्याओं का निस्तारण समय पर करें। जो समस्याएं निस्तारण योग्य नहीं है उनको रद्द कर दें।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधिकारी और उपखंड अधिकारी को एक टीम के रूप में कोविड को नियंत्रण की कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने खाजूवाला क्षेत्र में नहर किनारे खड़े पेड़ों की वजह से आंधी के दौरान नहर टूटने के मामलों पर नहर विभाग से कहा कि नहर किनारे लगे हुए पेड़ो की कटाई छंगाई करवाये। मेहता ने वन अधिकारी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्य समय पर पूर्ण करवाने को कहा और इस योजना के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्य को 23 अक्टूबर तक पूरे करवाने को कहा।
बैठक में बताया गया कि खाजूवाला ब्लॉक में सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशनर्स की संख्या 21 हजार 377 है। 246 पालनहार के द्वारा 504 बच्चे लाभान्वित हो रहे है। विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि थारूसर में एक नया जीएसएस बनाया जाना प्रस्तावित है उसके बन जाने पर विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्रपाल सिंह, खाजूवाला एसडीएम मिथलेश कुमार, पुगल एसडीएम महेन्द्रसिंह यादव, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, बीडीओ रामचन्द्र मीणा, तहसीलदार विनोद कुमार, पूगल तहसीलदार सुरेशकुमार राव, सीओ खाजूवाला देवानन्द, कृषि अधिकारी छतरगढ़ रघुवरदयाल सुथार, अधिक्षण अभियंता जलदाय दीपक बंसल, अधिशाषी अभियंता जलदाय विजय वर्मा उपस्थित थे।
Share this content: