जेल पहुंचा सांसों का ब्‍लैक मार्केटिया भुवनेश शर्मा व सुनील

Black Marketia Bhuvnesh Sharma suspended, will be in court today after police remand
bhuvnesh sharma

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जेल पहुंचा सांसों का ब्‍लैक मार्केटिया भुवनेश शर्मा व सुनील, कोर्ट ने बीकानेर में पुलिस की गिरफत में आये ऑक्‍सीजन सिलेंडर के ब्‍लैक मार्केटिये 51 वर्षीय भुवनेश शर्मा पुत्र बनवारीलाल शर्मा तथा बीकानेर के सार्दुलगंज क्षेत्र में मकान 132-बी निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार ब्राहमण को न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

आरोपियों के तीन अन्‍य साथियों चूरू जिले में रतनगढ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नौसरिया निवासी 32 वर्षीय प्रभुदयाल राजपुरोहित पुत्र श्रीकिशन हाल बीकानेर में तिलक नगर डिस्‍पेंसरी में कर्मचारी, नौसरिया गांव निवासी 33 वर्षीय भीखमचंद पुरोहित पुत्र मदनलाल हाल बीकानेर सीएमएचओ कार्यालय में संविदाकर्मी, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव गुसांईसर निवासी एम्‍बूलेंस ड्राइवर 24 वर्षीय बलवीर सिंह राजपूत पुत्र ओनाड सिंह को पहले पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा जा चुका है।

ज्ञात रहे कि व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस के एक स्टिंग ऑपरेशन में रविवार 9 मई को मुख्‍य आरोपी भुवनेश शर्मा के घर पर 44 ऑक्‍सीजन सिलेंडर बरामद किए गए थे। इनमें 10 सिलेंडर राजकीय पीबीएम अस्‍पताल के भी सिलेंडर थे। उल्‍लेखनीय है भुवनेश का कांड सामने आने के बाद ही राज्‍य के चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भुवनेश को निलंबित कर दिया।

पीबीएम अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. परमेन्‍द्र सिरोही ने मीडिया को बताया कि ऑक्‍सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी मामले में पीबीएम अस्‍पताल में मेल नर्स द्वीतीय भुवनेश शर्मा को पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी पत्र के माध्‍यम से राज्‍य सरकार को अवगत कराई गई थी। इसके बाद चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के डॉयरेक्‍टर ने भुवनेश शर्मा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

अस्‍पताल प्रशासान ने व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस से भुवनेश शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर की प्रति प्राप्‍त कर शर्मा के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीबीएम अधीक्षक ने शर्मा की गिरफतारी के बाद अस्‍पताल के स्‍टोर कीपर शेखरजंद कांडपाल से भी ऑक्‍सीजन सिलेंडरों की भौतिक व तथ्‍यात्‍मक जानकारी मांगी।

ऑक्‍सीजन सिलेंडरों का ब्‍लैक मार्केटिया भुवनेश शर्मा पहले भी अस्‍पताल में की गई अपनी गडबडियों के चलते चर्चा में रहा है और कार्रवाई भी भुगती  मगर ऊंची पहुंच के कारण वह साधारण कार्रवाई के बाद छोड दिया गया। उल्‍लेखनीय है कि व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने रविवार 9 मई को मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी मूल के हाल पवनपुरी निवासी तथा पीबीएम अस्‍पताल में मेल नर्स सेकंड के पद पर कार्यरत 51 वर्षीय भुवनेश शर्मा पुत्र बनवारीलाल शर्मा के घर से 44 ऑक्‍सीजन सिलेंडर बरामद किए थे।

इन सिलेंडरों को आरोपी शर्मा अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर 2 हजार से 45 हजार रुपये की मनमानी कीमत पर बेचता पाया गया था। पुलिस ने बीमारों की सांसों के साथ खिलावाड करने वाले ऑक्‍सीजन सिलेंडर के ब्‍लैक मार्केटिये भुवनेश शर्मा को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया था। सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि आरोपी भुवनेश ने प्रारंभिक पूछताछ में स्‍वीकार किया है कि उसने कुछ सौ रुपये में मिलने वाले ऑक्‍सीजन सिलेंडरों को 45-45 हजार रुपये तक में बेचा है।

थानाधिकारी अरविन्‍द भारदवाज ने बताया कि जीवन रक्षक ऑक्‍सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में सोमवार दोपहर बाद आरोपी भुवनेश को पहले राउंअप किया। बाद में शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी भुवनेश वर्तमान में पीबीएम अस्‍पताल बीकानेर में मेल नर्स सैकंड के पद पर काम करता है।

वह पीबीएम अस्‍पताल बीकानेर में ओटी ए ब्‍लाक एनैस्थिसिया इंचार्ज के पद पर भी काम कर रहा था। जानकारी में रहे कि पुलिस ने इस मामले में रविवार 9 मई को ही भुवनेश के चार सहयोगियों बीकानेर के सार्दुलगंज क्षेत्र में मकान 132-बी निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार ब्राहमण, चूरू जिले में रतनगढ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नौसरिया निवासी 32 वर्षीय प्रभुदयाल राजपुरोहित पुत्र श्रीक्रष्‍ण हाल बीकानेर में तिलक नगर डिस्‍पेंसरी में कर्मचारी, नौसरिया गांव निवासी 33 वर्षीय भीखमचंद पुरोहित पुत्र मदनलाल हाल बीकानेर सीएमएचओ कार्यालय में संविदाकर्मी, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव गुसांईसर निवासी एम्‍बूलेंस ड्राइवर 24 वर्षीय बलवीर सिंह राजपूत पुत्र ओनाड सिंह हाल को गिरफतार कर कोर्ट के मार्फत 12 मई तक रिमांड पर लिया था।