बीकानेरी जलपरियों ने जीता सोना चांदी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेरी जलपरियों ने जीता सोना चांदी। बीकानेरी जलपिरयों नैऋति एस व्यास तथा भजनीता साध ने सीकर में आयोजित राजस्थान जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में सोना व चांदी जीत कर शहर का मान बढाया है।
तैराकी कोच गिरिराज जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के प्रथम ग्रुप में नैऋति एस व्यास ने 50,100 व 200 मीटर बैक स्ट्रॉक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ ही नैऋति ने 200 मीटर आई एम व् 50 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालिका ग्रुप द्वितीय में भजनीता साध ने 800 1500 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसके साथ ही भजनीता ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल और100 मीटर बैंक स्टॉक में कांस्य पदक प्राप्त किया।
भजनीता 1500 मीटर फ्री स्टाइल में इस ग्रुप में जीतने वाली बीकानेर की प्रथम बालिका है। जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने तैराकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। जिमनास्टिक कोच भवानी पटवा, संतोष नायक व तरणताल के कमल हर्, संजय ओझा, सत्यनारायण छंगाणी, शिव शंकर छंगाणी, दल प्रभारी दिनेश साध व संजय व्यास ने बीकानेर तैराकी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
तैराकी के प्रशंसकों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने की संभावनाएं जताई।
Share this content: