Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, arjunram meghwal, bharat samachar, bikaner congress, bikaner crime, bikaner khabar, bikaner police, rajasthan police, rajasthan samachar, samachar bikaner, samachar seva, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर समाचार शुक्रवार 30 जुलाई 2021
सभी प्रकार के पापों को नष्ट करने में सक्षम है संध्योपासना : सरोज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार शुक्रवार 30 जुलाई 2021, बीकानेर निवासी व अजमेर के नसीराबाद में पार्षद श्रीमती सरोज बिस्सा ने कहा कि संध्योपासना सभी प्रकार के पापों को नष्ट करने में सक्षम है।
श्रीमती बिस्सा शुक्रवार को बीकानेर में श्री सनातन धर्म साधना पीठ द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एसडीपी स्कूल परिसर में चल रहे नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर रही थी।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या वेला में मां भगवती, गायत्री का स्मरण करने से व्यक्ति सभी प्रकार के पापों के भार से मुक्त हो सकता है।
श्रीमती बिस्सा ने कहा कि शास्त्रों में सभी प्रकार के पापों का विनाश करने, पाप रहित होने के लिये संध्यावंदन करना जरूरी बताया गया है। संध्या प्रशिक्षण शिविर आयोजकों ने बताया कि श्री सनातन धर्म साधना पीठ द्वारा पण्डित भाई श्री के आचार्यत्व में इस माह 22 जुलाई संध्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर आगामी 15 दिन तक जारी रहेगा। आयोजकों के अनुसार वर्तमान में सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपनी जड़ों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे पात्र लोगों को वापिस धर्म की मूलधारा में लौटा लाने का प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है।
शिविर में 7 से लेकर 70 वर्ष तक के व्यक्ति संध्या करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा जयमलसर में किया पौधारोपण
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसीबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव जयमलसर पौधारोपण किया गया। जयमलसर के सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह ने ग्राम पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शीशम, बकेन, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए व गांव में वितरित किये।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुराधा जीनगर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा रामावत, कृपालदान एवं मनोज पुरोहित ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने अभियान का संचालन किया।
इस अवसर पर प्रसार शिक्षा विभाग के स्रातकोत्तर छात्र विक्रम व बिरमाराम भी उपस्थित रहे।
श्याम महर्षि को सृजन समग्र, रवि पुरोहित को काव्य पुरस्कार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नेम प्रकाशन डेह, नागौर द्वारा दिए जाने वाले राजस्थानी के वार्षिक राष्टÑीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।
संस्थान के अध्यक्ष पवन पहाड़िया ने बताया कि राजस्थानी साहित्य की विविध विधाओं में श्रेष्ठ सृजन करने वाले कुल 16 साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति की आजीवन सेवा के लिए दिया जाने वाला जुगल किशोर जैथलिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान इस बार वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि को तथा नेमीचंद पहाड़िया राजस्थानी पद्य पुरस्कार कवि-कथाकार रवि पुरोहित को उनकी काव्य कृति ‘उतरूं ऊंडै काळजै’ को दिया जाएगा।
संयोजक लक्ष्मणदान कविया ने बताया कि सभी पुरस्कार विजेताओं को 12 सितम्बर को डेह स्थित ‘कुंजल माता मंदिर’ परिसर में आयोज्य समारोह में सम्मान अर्पित किये जायेंगे।
महारानी कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र का उद्घाटन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को महाविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ प्रज्ञा ओझा एवं डॉ सूरत चालान ने किया।
कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य परीक्षण सेवा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अस्थि घनत्व जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अमिताभ सुथार व उनकी टीम गरिमा व आशीष, एमएन हॉस्पिटल एवं राजकुमार, प्रदीप सोनी की सहभागिता रही।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने डॉ. अमिताभ व उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. नरेश पंवार एवं समिति के सदस्य डॉ. सीमा ओझा, डॉ. गरिमा सिहाग, मेघना मीणा व डॉ वीणा पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
भाड़ा अनुदान से संबंधित 9 प्रकरणों का निस्तारण किया
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान कृषि प्रंसस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मंडी सचिव शशि शेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में भाड़ा अनुदान से संबंधित 9 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में कुल 25 प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिनमें 15 प्रकरण पूंजी अनुदान, 9 भाड़ा अनुदान व 1 प्रकरण सोलर प्लांट अनुदान से संबंधित थे।
बैठक के दौरान पूंजी अनुदान के कृषक संवर्ग प्रकरणों में सचिव से विस्तृत जाँच एवं इस संबंध में टिप्पणी उपलब्ध करवाने को कहा गया। ऋण स्वीकृति के 90 दिन बाद किए गए आवेदन के प्रकरणों में मशीनों की जांच करवाने तथा इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष पुन: प्रकरण को रखकर नियमानुसार निर्णय के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओ.पी. किलानिया, कोषाधिकारी गौरी शंकर रांकावत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश शर्मा, सहायक निदेशक (उद्यान) जयदीप दोगने, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सांवर दइया जैसे रचनाकार युगों बाद जन्म लेते हैं : मनोहरसिंह
बीकानेर, (समाचार सेवा)। साहित्यकार सांवर दइया की 30 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को अंतरराष्टÑीय राजस्थानी समाज के फेसबुक पेज पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में जोधपुर से शामिल हुए वरिष्ठ कहानीकार मनोहरसिंह राठौड़ ने कहा कि सांवर दइया जैसे रचनाकार युगों बाद जन्म लेते हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में बेहद उम्दा लेखन किया और उस लेखन में दम था इसलिए वह आज भी प्रासंगिक है। राठौड़ ने कहा कि सांवर दइया ने अपने समय में रहते हुए बहुत आगे की सोच रखते हुए साहित्य लिखा।
जयपुर से जुड़े व्यंग्यकार फारूक आफरीदी ने कहा कि जिस उम्र में अन्य लेखक लिखना आरंभ करता है उस उम्र में सांवर दइया बहुत अधिक काम कर के इस संसार से विदा हो गए। आफरीदी ने कहा कि लेखन से जुड़े सांवर दइया अपने लेखन और कार्यों के प्रति बेहद ईमानदार थे।
ऑनलाइन संगोष्ठी में लंदन से जुड़ी राजस्थानी विदुषी इंदु बारैठ ने कहा कि सांवर जी ने बेहद कम उम्र में राजास्थानी और हिंदी में विपुल लेखन किया और उनके साहित्य में उनकी अपनी दुनिया प्रमाणिक रूप से हमें देखने को मिलती है।
उन्होंने न केवल अपने समकालीन लेखकों को प्रभावित किया वरन वे सभी को साथ लेकर चले। कार्यक्रम में बारैठ ने सांवर दइया की राजस्थानी और हिंदी की कविताओं का वाचन कर उनके साहित्य पर विस्तार से अभिमत रखा।
संगोष्ठी के सूत्रधार वरिष्ठ कहानीकार-व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने सांवर दइया को राजस्थानी का प्रेमचंद बताते हुए कहा कि उनके साहित्यिक अवदान को देखते हुए उनके नाम से आधुनिक युग का नामकरण करना समीचीन होगा। शर्मा ने कहा कि वे जो भी कार्य करते थे उसमें पूर्ण रूप से तल्लीन होकर बहुत गंभीर काम करते थे।
ऑनलाइन संगोष्ठी में साहित्यकार नंद भारद्वाज, शारदा कृष्ण, जितेंद्र निर्मोही, मीठेश निर्मोही, देवकिशन राजपुरोहित, मधु आचार्य, दीनदयाल शर्मा, शिवचरण शिवा, उषाकिरण सोनी, श्याम सुंदर भारती, राजेंद्र जोशी, जगदीश प्रसाद सोनी, हिंगलाज रतनू, डॉ. राजेंद्र बारहठ, मदनगोपाल लढ़ा, ओम दैया, मुकेश दैया, चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र शर्मा मुसाफिर,
कृष्ण कुमार आशु, डॉ. सत्यनारायण सोनी, नीलम पारीक, राजाराम स्वर्णकार, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, मनोज कुमार स्वामी, रेखा लोढ़ा स्मित, जितेंद्र बागड़ी, भारती व्यास, आसंगघोष, मीरा कृष्णा, सुरेंद्र ओझा, डॉ. गोपाल राजगोपाल, मुकेश पोपली, मीठालाल खत्री, शंकर धाकड़, नीरज दइया आदि ने चर्चा में भाग लिया।
भाजपा का भीनासर स्थित बिजली कम्पनी कार्यालय पर धरना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी गंगाशहर मंडल एवं गोपेश्वर मंडल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को भीनासर, नोखा रोड स्थित बीकीईसेल बिजली कम्पनी कार्यालय पर धरना दिया।
धरनार्थियों ने कहा कि बिजली कम्पनी की लापरवाही के कारण वार्ड न-5 के पार्षद प्रतिनिधि मघाराम भाटी की मौत हुई। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।
धरनार्थियों के अनुसार कम्पनी द्वारा विजिलेंस के नाम पर आमजन में भय फैलालाया जा रहा है, बिजली बिल रिकवरी, कनेक्शन काटने एवं आमजन को परेशान करने इत्यादि समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कंपनी अधिकारियों से मृतक के आश्रित को उचित मुआवजे व रोजगार देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान गंगाशहर उपनगर मे बिजली कटौती, विजिलेंस के नाम पर अभद्रता और जबरदस्ती मीटर बदलने की घटनाओ का जमकर विरोध किया गया।
ऐसी घटनाओं को अति शीघ्र रोकने की मांग की गई। गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा तथा गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत ने मंडल कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कम्पनी अधिकारियो को विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया।
धरने और विरोध प्रदर्शन में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, गंगाशहर मंडल प्रभारी गोकुल जोशी, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल तंवर, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गहलोत,
रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, गंगाशहर मंडल महामंत्री मघाराम नाई, शिखरचंद डागा, प्रकाश मेघवाल, मंडल उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, इन्द्रप्रकाश राव, शिव बच्छ, मंडल कोषाध्यक्ष मूलचंद दैया, गोपेश्वर मंडल महामंत्री अश्विनी रामावत, प्रेम गहलोत,
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सिंगड, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश जाजडा, पार्षद बजरंग सोखल, भंवर साहू , रामदयाल पंचारिया, शिव नाई,
पूर्व पार्षद नरेश जोशी, रघुवीर प्रजापत, जसकरण मारू, मालचंद बच्छ, शिवशंकर, मदन सिहाग, इन्द्रा व्यास, उपासना जैन, भानू आनन्द, शशि नैयर, भारती अरोड़ा तथा अन्य कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे ।
सूक्ष्म, लघु उद्यम सुविधा परिषद की बैठक, 58 प्रकरणों की सुनवाई
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद की हुई संभाग स्तरीय बैठक में 37 करोड़ 71 लाख एक हजार 580 के विलम्बित भुगतान के 58 प्रकरणों की सुनवाई की गई। जिनमें परिषद द्वारा 06 प्रकरणों में आपूर्तिकर्ता एवं क्रेता की आपसी सहमति से समझौता करवाया गया।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक एवं सुविधा परिषद की प्रभारी मंजू नैण गोदारा ने बताया कि 7 प्रकरणों में परिषद द्वारा अंतिम निर्णय जारी किया गया। 37 प्रकरणों में आपूर्तिकर्ता एवं क्रेता के मध्य एमएसएमइडी एक्ट 2006 की धारा 18 (2) के प्रावधानों के अनुसार कॉउन्सलेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ करवाई गई।
इसी प्रकार से 05 प्रकरणों में परिषद द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार समझौता नहीं होने के कारण एमएसएमइडी एक्ट 2006 की धारा 18(3) के प्रावधानों के अनुसार परिषद के स्तर पर प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
गोदारा ने बताया कि एमएसएमइडी एक्ट 2006 के प्रावधानों के तहत विलम्बित भुगतानों के प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद की इस द्वितीय संभाग स्तरीय दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त निदेशक उद्योग वाई.एन. माथुर की अध्यक्षता ने की।
बैठक में एम.एम.एल. पुरोहित, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश शर्मा, प्रबंधक राजस्थान वित निगम, सुविधा परिषद की सहप्रभारी पूजा शर्मा, सुविधा परिषद के मनीष सुथार एवं रमाकान्त शर्मा मुख्यालय (उद्योग) उपस्थित रहे।
फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की स्थापना के आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने राज्य सरकार की भागीदारी में मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के लिए वित्तीय तकनीकी और कारोबार सहायता के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की शुरूआत की है।
अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक एल.डी. पंवार ने बताया कि यह योजना राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से संचालित है। योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री स्थापित करने के इच्छुक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और स्वयं सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदकों के नाम राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को अग्रिम कार्यवाही के लिए भिजवाए जाएंगे।
आर.पी.वी.टी. आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्रातक के प्रवेश हेतु राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि को 10 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया है।
आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि आर.पी.वी.टी.-2021 के ऑनलाइन आवेदन की पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2021 को बढ़ा कर 10 अगस्त, 2021 तक कर दिया गया है।
इसके साथ ही विलम्ब शुल्क सहित पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 7 अगस्त, 2021 को बढ़ाकर 17 अगस्त, 2021 तक कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि जो कि 8 अगस्त, 2021 को निर्धारित थी।
उसके स्थान पर नई परीक्षा तिथि 19 सितम्बर, 2021 निर्धारित की गई है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
Share this content: