बीकानेर समाचार बुधवार 30 दिसंबर 2020

बेनीसर बारी ओपन वैल नवीनीकरण का प्रोजेक्ट मंजूर

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर समाचार बुधवार 30 दिसंबर 2020, जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल और प्रयासों से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शहरी जलप्रदाय योजना के तहत बेनीसर बारी के ओपन वैल के नवीनीकरण के लिए 75 लाख 97 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है।

डॉ. कल्ला के निर्देश पर तैयार की गई नवीनीकरण की इस योजना के संदर्भ में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि ओपन वैल के नवीनीकरण के इस प्रोजेक्ट से बेनीसर बारी और आसपास के क्षेत्र के करीब 20 हजार लोगों को पर्याप्त प्रेशर के साथ अधिक मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट के तहत बेनीसर बारी कुंए पर नया ट्यूबवैल, बाऊंड्री वॉल और 200 किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण होगा। साथ ही नई पम्पिंग मशीनरी की खरीद, विद्युत कनैक्शन, ओपन वैल परिसर में पम्पिंग स्टेशन के निर्माण, पाईप लाइन बिछाने आदि के कार्यों पर स्वीकृत राशि खर्च की जाएगी।

जलदाय मंत्री ने बताया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद बीकानेर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करते हुए प्रोजेक्ट के कार्य को आरम्‍भ करने के निर्देश दिए गए है ताकि क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके।

श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में मिक्सर मास कि थाली का आयोजन

बीकानेर, (samacharseva.in) मलमास मिक्सर शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को लक्ष्मीनाथ पार्क में मिक्सर मास कि थाली का आयोजन किया गया।

पार्क स्थित रामदेवजी मंदिर में प्रसाद बनाकर भक्तों में वितरण किया गया। यह आयोजन स्व. पंडित जेठ महाराज तथा ज्योतिष आचार्य पं. रामदेव ओझा लाल टोपी की याद में यहां लगभग 103 वर्षों से किया जा रहा है।

इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए यह आयोजन सूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया।

डॉ.कृष्णा आचार्य के खंड काव्य पांचाली का लोकार्पण

बीकानेर, (samacharseva.in) डॉ. कृष्णा आचार्य के नए खंड काव्य  पांचाली’ का लोकर्पण बुधवार को नगर निगम परिसर में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि द्रौपदी सरीखे महान चरित्र को काव्यात्मक रूप देकर डॉ.कृष्णा आचार्य ने हिन्दी साहित्य को नए कलेवर से भरा है।

महापौर ने कहा कि नारी शक्ति के रूप से द्रौपदी सदैव से ही भारतीय संस्कृति व जनमानस में अपना विशिष्ठ स्थान रखती है। उन्होंने खंड काव्य को लिखने के लिए डॉ.आचार्य की सराहना की। उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने कहा कि डॉ.आचार्य अनवरत रूप से राजस्थानी वं हिन्दी में लिखने वाली लेखिका है, उनके काव्य साहित्य जगत में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

लेखिका डॉ.आचार्य ने बताया कि खंड काव्य की इस कृति में पांचाली के जीवन के पहलुओं को कविताओं के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में कमलनारायण आचार्य, पार्षद प्रमोद व एडवोकेट कौशल शर्मा सहित साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

गौरतबल है कि डॉ.कृष्णा आचार्य की अब 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इसमें राजस्थानी, हिन्दी साहित्य की शामिल है जिसमें अलग-अलग विषयों पर कहानी, लेख, कविता संग्रह है।

पूगल, दंतौर, गंगाजली व सम्मेवाला में कलक्टर की जनसुनवाई

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि स्थानीय स्तर के मुद्दों के लिए स्थानीय अधिकारी संवेदनशीलता रखते हुए प्रकरण निस्तारित करवाएं। जिला कलक्टर ने बुधवार को पूगल और खाजूवाला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलक्टर ने पूगल, गंगाजली, दंतौर और सम्मेवाला में दौरा कर जनसुनवाई की। मेहता ने पूगल उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक ली और विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलक्टर ने पूगल में वार्ड संख्या 5, 6, 7 ,8, 9 में पीने के पानी की समस्या और पाइप लाइन लीकेज ठीक करवाने की मांग पर मेहता ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को पाइपलाइन सुचारू करवाने के निर्देश दिए।

गंगाजली ग्राम पंचायत मुख्यालय के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा स्कूल में रिक्त पदों अध्यापक नियुक्त करवाने, पेयजल डिग्गी को पाइप लाइन से जोड़ने, दीनदयाल योजना के तहत बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए जिला कलेक्टर से परिवाद दिए गए। दंतौर ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों के होने लायक कामों में बिना किसी वजह के देरी ना करें।

शिक्षक संघ रेसटा का डीईईओ कार्यालय पर प्रदर्शन

बीकानेर, (samacharseva.in) शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की ओर से बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।  प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा को सीएम अशोक गहलोत, शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के नाम का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई, कार्यकारी जिलाध्यक्ष भावना मक्कड़, सीताराम डूडी, शिवरतन बिश्नोई, पवन शर्मा, मनोज कुमार, पवन राठी आदि मौजूद रहे। ज्ञापन मे कि वरिष्ठ अध्यापको के तबादले पर उनकी वरिष्ठता का विलोपन नहीं हो इसका ध्यान रखे जाने की मांग सहित विभिन्न मांगों को शामिल किया गया है।

संघ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष भावना मक्कड़ ने बताया कि स्थाई स्थानांतरण नीति बनाते हुए प्रबोधकों व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी स्थानान्तरण करने,मार्च माह का स्थगित वेतन का भुगतान जल्द करवाते हुए उपार्जित अवकाश के भुगतान करने पर लगी रोक भी हटाई जाएं।

ज्ञापन में एचएम भर्ती 2018 में भूतपूर्व सैनिकों एवं कार्यग्रहण नहीं करने वालों की रिक्त रहे पदों की वेटिंग लिस्ट कन्फर्म कर नियुक्ति देने सहित शिक्षा विभागीय समस्त पदोन्नतियां वर्ष 2020-21 की रोस्टर रजिस्टर संधारित होने के बाद ही सम्पन्न करने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों के अनुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने मांगो के ज्ञापन से सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा।

 झंडे की रस्म से शुरू हुआ बालक शाह पीर बाबा का उर्स

बीकानेर, (samacharseva.in) हजरत सैय्यद कमाल शाह- बालक शाह पीर बाबा (रह.) का उर्स मुबारक मदार चौक, मोहल्ला चूनगरान में बुधवार की शाम झंडे की रस्म से शुरू हुआ। चार दिवसीय उर्स मुबारक में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में ही पीर बाबा की नजरो नियाजÞ करने की अपील की गयी है।

दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि दरगाह हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) के सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने  हजरत सैय्यद कमाल शाह- बालक शाह पीर की दरगाह पर झंडा चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन ओर खुशहाली   की दुआ की।

उर्स के अवसर पर सलातो सलाम पेश किया गया। कमेटी सदर हाजी अहमद हसन कÞादरी ने बताया कि गुरुवार, की शाम चादरखानी की रस्म होगी। उर्स के तहत  कुरानखानी, देग, मिलादखानी के कार्यक्रम होंगे। उर्स का समापन 2 जनवरी की शाम कुल की रस्म से होगा।

मंत्री जाटव से की मुद्रणालय शुरू करने की मांग

बीकानेर, (samacharseva.in) राजकीय मुद्रणालय बीकानेर के कर्मचारियों ने बुधवार को मुद्रणालय पहुंचे राज्य के मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री भजनलाल जाटव से मुद्रणालय को जल्द से जल्द वापस शुरू करवाने की मांग की।

इन कर्मचारियां ने राजकीय मुद्रणालय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रेमरतन जोशी की अगुवाई में मंत्री जाटव को एक ज्ञापन भी सोंपा। इससे पूर्व मंत्री जाटव ने मुद्रणालय का निरीक्षण किया। जानकारी में रहे कि बीकानेर के इस राजकीय मुद्रणालय को पूर्व भाजपा सरकार ने बंद करवा दिया था।

वर्तमान सरकार में भी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधि द्वारा राजकीय मुद्रणालय बीकानेर को शुरू करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। मुद्रणालय के स्थानीय कर्मचारियों के अनुसार  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजकीय मुद्रणालय बीकानेर को पुन: शुरू करने का सैद्धांतिक निर्णय तो ले लिया है अब इसे व्यवहार में भी जल्द उतार दे तो बेहतर होगा।

अशिक्षित बच्चों को पढ़ाने वाली बालिकाओं को दी जाएगी पठन-पाठन सामग्री

बीकानेर, (samacharseva.in) उदयरामसर ग्राम पंचायत में अशिक्षित बच्चों को पढ़ाने में जुटी बालिकाओं के लिए महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 12.30 बजे आयोजित होने वाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक में इन बच्चियों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की जाएगी।

सक्सेना ने बताया कि विभाग  की ओर से बच्चियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ब्लैकबोर्ड , डस्टर, मार्कर, कॉपी, पेंसिल, रबर, डायरी, स्लेट, स्कूल बैग, ड्राइंग बुक, कैयर्न कलर्स का वितरण किया जाएगा। बैठक के दौरान विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, (samacharseva.in) कृषि विज्ञान केन्द्र बीकानेर की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान काजरी-जोधपुर के प्रभारी डॉ. एन. डी. यादव, उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. जयदीप दोगने, लीड बैंक मैनेजर एस. के. शर्मा, नाबार्ड के रमेश तांबिया, डॉ. ए. आर. नकवी मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. दुर्गासिंह ने गत वर्ष केवीके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। डॉ. बी. एस. मिठरवाल, डॉ. उपेन्द्र मील, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. मदन रैगर ने विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियां बताई।

इस दौरान समन्वित कृषि प्रणाली इकाई और किसानों को इससे होने वाले फायदों की चर्चा की गई। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को ऐसी इकाईयां स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के बावजूद कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों तक नई तकनीकें पहुंचाने के सतत प्रयास किए गए।

उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों को किसानों के लिए बेहद उपयोगी बताया तथा कहा कि यहां कार्यरत कृषि वैज्ञानिक भी अपनी जिम्मेदारी समझें और किसानों को सशक्त एवं समर्थ बनाने के लिए उनका नियमित मार्गदर्शन करें।

पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा को याद किया

बीकानेर, (samacharseva.in) दोपहर तीन बजे शिव मंदिर प्रांगण में बीकानेर के पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर  शहर जिला कांग्रेस सेवादल बीकानेर द्धारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी जिसमे उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में चर्चा की गयी।

श्रद्धांजलि सभा में शहर जिला कांग्रेस सेवादल के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हर्ष सहित वरिष्ठ सेवादल स्वयंसेवक नरसिंह दास व्यास, धनसुख आचार्य, प्रेमरतन जोशी, हबीबा चौधरी, गगन कुमार सेठिया एडवोकेट, नजाकत अली, नटवर जोशी, जाकिर हुसैन, श्रवण रामावत,

नित्यानन्द पारीक, भरत पुरोहित, सुजाता बजाज, मुमताज शैख, लाल चंद गहलोत, सलीम बिहानी, देवानंद चावरिया, छोटू खान, एजाज पठान, देवेंद्र सिंह, अहमद अली भाटी, वासुदेव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

पीएमएसएस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

बीकानेर, (samacharseva.in) केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित प्रधान मंत्री स्कॉलरशिप स्कीम ;च्डैैद्ध के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 कर दी गई है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बीकानेर कर्नल पी0एस राठौड. ने बताया कि पूर्व   में इसके लिए 30 नवम्बर 2020 तक आवेदन किया जा सकता था लेकिन कोविड 19 के चलते इसे बढ़ा दिया गया। इस योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिये छात्रवृति प्रदान की जाती है।

छात्र केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर इसके लिये 28 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।