राज्य के विद्यार्थियों के लिए बडी खबर

edu news

बीकानेर, (samacharseva.in)। राज्‍य के विद्यार्थियों के लिए बडी खबर, राजस्‍थान राज्‍य के सभी विद्यार्थियों के लिए यह एक बडी खबर है। जहां एक और विद्यार्थी वर्ग उलझा हुआ था कि परीक्षाए्ं होंगी की नहीं तो उसी बीच उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी का बयान आया है। उन्‍होंने अपने बयान में कहा है कि ‘राज्‍य में कोरोना को ध्‍यान में रखते हुए विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया था। विद्यार्थियो का जीवन अमूल्‍य है, ना बदले प्रमोट का निर्णय, यूजीसी को भी हम कनवींस करेंगे, मुख्‍यमंत्री के ध्‍यान में है पूरा मामला।’ इसी के बाद से विद्यार्थी वर्ग को इससे आशा लगी हुई है।

 

Bikaner, (samacharseva.in). Big news for the students of the state, it is a big news for all the students of the state of Rajasthan. Where another student class was confused that there would be examinations or not, in the meantime, the statement of Minister of State for Higher Education Bhanwar Singh Bhati has come. He has said in his statement that ‘it was decided to promote the students keeping in mind the corona in the state. The life of the students is priceless, not the decision of promotion, we will also convince UGC, the whole matter is in the focus of the Chief Minister. ”Since then, the student class is hopeful.