बना के क्‍यूं बिगाडा रे, बिगाडा रे नसीबा, उपर वाले…

kalabaaz

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बना के क्‍यूं बिगाडा रे, बिगाडा रे नसीबा, उपर वाले…। जीवन संघर्ष में अपने को बनाये रखने के लिये अनेक पापड बेलने पडते हैं। शनिवार 14 जुलाई को सुबह लगभग पौने बजे जोशीवाडा में मेरे ही घर के आगे ही कलाबाजी दिखाती बालिका दिखी तो उसे कैमरे में कैद किया।

सुबह से इस कलाबाज लडकी ने बेकग्राउंड में बजते कई गानों पर बांसों के बीच बनी रस्‍सी पर पारात के सहारे चलकर लोगों को आकर्षित किया। ऐसी कलाबाजी ये कलाकार मेलों में सार्वजनिक स्‍थानों पर कई बार करते हैं।

हमेशा इन्‍हें देखने का रोमांच रहता है। बनाके क्‍यूं बिगाडा रे, इस गाने पर भी  जब इस लडकी ने प्रदर्शन किया तो वो एक संदेश सा लगा। आप भी इस वीडियो का आनंद लें। अच्‍छा लगे तो शेयर करें। SAMACHAR SEVA यूट़यूब चैनल को लाइक करें। चैनल सब्‍सक्राइब नहीं किया है तो अब कर लें।

बेल को भी प्रेस कर दें ताकि जब भी नया वीडियो डालें तो आपको तुरंत पता चल जाए। नीरज जोशी c/o समाचार सेवा, जोशीवाडा बीकानेर मो.9251085009

समाचार सेवा यह एक न्‍यूज ग्रुप है। यह बीकानेर (राजस्‍थान) से संचालित है। इसकी न्‍यूज वेबसाइट samacharseva.in है। साथ ही यूट़यूब चैनल भी है।

समाचार सेवा में वेबसाइट व यूट़यूब चैनल पर मुख्‍यतया बीकानेर की खबरें होती हैं। इसके अलावा समय-समय पर राजस्‍थान सहित देश-विदेश की प्रमुख खबरें भी प्रसारित की जाती हैं।

इसके के लिये आप भी समाचार, फीचर, फोटो व वीडियो [email protected] तथा [email protected] पर भेज सकते हैं। हमसे जुडने के लिये आप इस फोन नंबर 9251085009 पर संपर्क कर सकते हैं, व्‍हाट़स ऐप मैसेज तथा एसएमएस भेज सकते हैं।