अम्बेडकर पीठ के माध्यम से घर-घर पहुंचायेंगे बाबा साहेब के सिद्धांत : मदन गोपाल मेघवाल
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अम्बेडकर पीठ के माध्यम से घर-घर पहुंचायेंगे बाबा साहेब के सिद्धांत : मदन गोपाल मेघवाल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि पीठ के माध्यम से बाबा साहेब के सिद्धांतों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
महानिदेशक मेघवाल सोमवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर हरे थे। उन्होंने कहा कि इस पीठ का मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब की अवधारणा व उनके विचारों पर शोध करना और उन शोध कार्यो से सरल भाषा में बाबा साहेब की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाकर समाज में उन्नति, समानता लाने के मानवमुल्यों के विकास करना है।
मेघवाल ने कहा कि यूजीसी को मान्यता दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि यूजीसी को मान्यता दिलाने के लिये इस संस्था को दो साल तक चलाने सहत कुछ शर्ते है। इसके लिये हम राजस्थान यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू करके चलायेंगे।
मेघवाल ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) की स्थापना 2007 में की गई थी। इसका मूर्तरूप 2008 में हुआ था। इससे पूर्व अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर मेघवाल का अनेक स्थानों पर अनेक संगठनों ने स्वागत सत्कार किया। मेघवाल ने सोमवार को सुबह अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीबीएम अस्पताल में द मदर केयर ट्रस्ट द्वारा गोद लिये गये वार्ड का निरीक्षण किया। मेघवाल का सर्किट हाउस में स्वागत करने वालों में ओम जनागल, सुंदरलाल लूणा, कानाराम, संदीप कुमार, कैलाश कड़ेला, टीकूराम मेघवंशी,
एडवोकेट भीखाराम मेघवाल, चुन्नीलाल, बलवीर चांडासर, एडवोकेट संजय गोयल, कमल गोयल, मुलचंद कड़ेला, केशरीचंद देवड़ा, हंसराज बिश्नोई, अविनाश राठौड़ आदि शामिल रहे।
Share this content: