चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा 

चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा
चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, कोटगेट थाना पुलिस ने चौतीना कुआ क्षेत्र में पाण्‍डे की गली में एक युवक का अपहरण का प्रयास करने, युवक के परिजनों को पीटने के आरोप में चन्‍द्रेश गहलोत, पवन व सियाज सहित लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौतीना कुआ पाण्‍डे गली निवासी 44 वर्षीय शांतिलाल माळी पुत्र किशनलाल ने सोमवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे आरोपी पवन, चन्‍द्रेश, सियाज आदि लोगों की भीड ने उसके पुत्र करण माळी का अपहरण करने का प्रयास किया।

आरोपी उसे जबरन अपने साथ लाई गाडी में बिठाना चाहते थे। उसी दौरान मोहल्‍ले के लोगों ने हल्‍ला मचा दिया तो आरोपी अपहरण नहीं कर सके। परिवादी के अनुसार सोमवार की ही दोपहर तीन बजे आरोपी दुबारा उसके घर  पहुंचे।

उसे सोते हुए को उठाकर पीटा, लोहे की राड की चोट से उसका सिर फट गया। आरोपियों ने उसकी पत्‍नी लक्ष्‍मी देवी को भी पीटा, उसकी सोने की चैन छीन ली। पडौसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से चले गए और साथ में उसके घर से मोबाइल व घर में रखे रुपये साथ ले गए।  

दोस्‍तों के साथ बैठे युवक भाजपा को 25 लोगों ने पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने छीपों के मोहल्‍ले में भैरूंजी के मंदिर के पास बैठे एक युवक को पाइप, बेसबॉल बेट से पीटने के आरोप में 25 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मारपीट से घायल अस्‍पताल में भर्ती युवक गोगागेट क्षेत्र निवासी परिवादी मनोज नायक उर्फ भाजपा पुत्र खेमाराम ने हैड कांस्‍टेबल हरिराम को दिये बयान में बताया कि रविवार-सोमवार की आधीरात को एक बजे वह मंदिर के पास दोस्‍तों के साथ बैठा था उसी दौरान वहां पहुंचे आरोपी मूलचंद, श्‍यामा, गोपाल, मनीष सहित लगभग 25 लोगों ने उसकी पाइप व बेट से पिटाई की।

बाद में दोस्‍तों ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया। थानाधिकारी ने बताया कि आरेापियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी गई है।

कोरोना बीमारी आई इए हाहाकारा मचाई, वैक्‍सीन का डोज लगा तगड़ा

बीकानेर, (समाचारसेवा)होली की हुड़दंग खत्म के बाद रविवार की रात को अचलेश्वर नवयुवक मंडली ने ख्याल, चौमासा, प्रस्‍तुत किए। कोरोना बीमारी आई इए हाहाकारा मचाई, वैक्‍सीन का डोज लगा तगड़ा, मत करो देश कमजोर, छोड़ दो आपस का झगड़ा सहित अनेक ख्याल, चौमासा, भजन गाए गए। मंडली में सीन महाराज पुरोहित, रिखबदास बोड़ा, नारायण बोड़ा, भंवर पुरोहित, घनश्यामदास व्यास, विशाल सेवग, राजा सेवग, शिवकुमार शर्मा, नवल आचार्य, कपिल श्रीमाली शामिल रहे।

गवरल – अचलेश्वर नवयुवक मंडली बीकानेर

बीकानेर, (समाचारसेवा)होली की हुड़दंग खत्म के बाद सोमवार की रात को अचलेश्वर नवयुवक मंडली ने देवी मां गवरजा के भजन, ख्याल, चौमासा, प्रस्‍तुत किए। मंडली में सीन महाराज पुरोहित, रिखबदास बोड़ा, नारायण बोड़ा, भंवर पुरोहित, घनश्यामदास व्यास, विशाल सेवग, राजा सेवग, शिवकुमार शर्मा, नवल आचार्य, कपिल श्रीमाली शामिल रहे।

बरस रहा पानी पर पानी, आया नया जमाना

बीकानेर, (समाचारसेवा)होली की हुड़दंग खत्म के बाद रविवार की रात को अचलेश्वर नवयुवक मंडली ने ख्याल, चौमासा, प्रस्‍तुत किए। इनमें बरस रहा पानी पर पानी, आया नया जमाना, बालम घर आना सहित अनेक ख्याल, चौमासा, भजन गाए गए। मंडली में सीन महाराज पुरोहित, रिखबदास बोड़ा, नारायण बोड़ा, भंवर पुरोहित, घनश्यामदास व्यास, विशाल सेवग, राजा सेवग, शिवकुमार शर्मा, नवल आचार्य, कपिल श्रीमाली शामिल रहे।

बरस रहा पानी पर पानी, आया नया जमाना

बीकानेर, (समाचारसेवा)होली की हुड़दंग खत्म के बाद रविवार की रात को अचलेश्वर नवयुवक मंडली ने ख्याल, चौमासा, प्रस्‍तुत किए। इनमें बरस रहा पानी पर पानी, आया नया जमाना, बालम घर आना सहित अनेक ख्याल, चौमासा, भजन गाए गए। मंडली में सीन महाराज पुरोहित, रिखबदास बोड़ा, नारायण बोड़ा, भंवर पुरोहित, घनश्यामदास व्यास, विशाल सेवग, राजा सेवग, शिवकुमार शर्मा, नवल आचार्य, कपिल श्रीमाली शामिल रहे।