मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 295 कार्मिकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का जिलास्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा प्रबंधित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्मिकों से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 121.42 करोड़ रुपए के कुल 58 कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करते हुए बीकानेर को बड़ी सौगातें दी। उन्होंने रोजगार उत्सव के दौरान जिले के कुल 295 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें शिक्षा विभाग के 99, वन विभाग के 80, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग 69, पशुपालन विभाग के 39, विधि विभाग के 5, सांख्यिकी के दो और स्वायत्त शासन विभाग का एक कार्मिक शामिल रहा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर पालिका देशनोक के सहायक अभियंता हेमंत यादव तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न. 1 में एएनएम के पद पर कार्यरत चंदा शर्मा से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शर्मा ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां-वाउचर) योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के माध्यम से गांव ढाणी में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए घर के नजदीक निजी सोनोग्राफी केंद्र पर मुफ्त में जांच कराने की सुविधा मिल सकेगी।
समारोह में विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद सीईओ सोहन लाल, एडीएम सिटी रमेश देव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, डॉ. शिवप्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन संजय पुरोहित ने किया।
Share this content: