अंधड़ से कई पेड़, खंभे धराशायी, धूल-धूसरित हुआ शहर

dhool dhusarit hua Bikaner
dhool dhusarit hua Bikaner PHOTO BY RAJESH CHHNGANI

बीकानेर। अंधड़ से कई पेड़, खंभे धराशायी, धूल-धूसरित हुआ शहर। जिलेभर में मंगलवार-बुधवार की आधी रात के बीच आए अंधड़ से पूरा माहौल धूल-धूसरित हो गया।

बुधवार को दिन में भी शहर में धूल भरी आंधी सा माहौल रहा। पहले मंगलवार 5 जून की देर रात करीब एक बजे धूल का गुब्बार पश्चिमी दिशा से उठा और थोड़ी ही देर में पूरे जिले को ढक दिया।

जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी धूल भरी आंधियों ने पूरे जिले में कई जगह नुकसान पहुंचाया। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घरों में रेत की परत जमी हुई थी और बाहर खड़े वाहनों को धूल की चादर ने ढक दिया था।

बाहर स्ट्रीट लाइट की रोशनी भी धूल में अपना वजूद खो चुकी थी। इसके अलावा तेज हवाओं से बिजली के तार टूटने से शहर में ही नहीं घरों में भी अंधेरा छा गया जिससे कहीं-कहीं आधा घंटे तो कहीं कहीं दो घंटे तक लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा।

हालत यह रही कि बिजली बंद होने से न तो घरों के दरवाजे खोल सकते थे और न ही अंदर चैन से बैठ सकते थे। बीकानेर सहित उपखंड खाजूवाला में अंधड़ से कई पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए।

कच्चे मकानों के छप्पर हवा में उड़ गए। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शहर और गांवों में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है जिसे ठीक करने में एक से दो दिन लग सकते हैं।