भाभीजी के पापड़ के बाद अब उरमूल का दूध लड़ेगा कोरोना से
उरमूल का दावा, कोरोना काल में फिट रखेगा इम्यूनिटी बूस्टर सरस गोल्डन दूध
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाभीजी के पापड़ के बाद अब उरमूल का दूध लड़ेगा कोरोना सेबीकानेरी पापड के बाद अब दूध को भी कोरोना के मुकाबले के लिये उतार दिया गया है। यह दावा कितना सही है यह सरकारी एजेन्सियां ही तय करेंगी। बीकानेरी पापड़ को तो लोगों ने कोरोना कोरोना की जंग लडने से मना कर दिया अब देखते हैं बीकानेर का दूध कोरोना के खिलाफ अपनाया जाता है या नहीं। बहरहाल उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड [उरमूल] का दावा है कि उसकी डेयरी का इम्यूनिटी बूस्टर सरस गोल्डन दूध कोरोना काल में लोगों को फिट रखने में मदद करेगा।
उरमूल डेयरी के प्रबंध संचालक एस.एन.पुरोहित की माने तो उन्होंने आयुर्वेद विभाग से मिले फार्मूले के बाद 0.5 प्रतिशत हल्दी तथा 0.01 प्रतिशत काली मिर्च के साथ चीनी मिलाते हुए यह ‘रेडी टू ड्रिंक फूड’ सरस गोल्डन दूध इम्यूनिटी बूस्ट के लिए तैयार किया है।
प्रबंध संचालक पुरोहित ने सोमवार को बताया कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 कोरोनाकाल में इस दूध को आमजन सीधा पी सकते है या फिर गरम करके भी पी सकते हैं। उन्होंने बताया कि हल्दी एक तरह से अपने आप में एंटी बायोटेक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम जनता के लिए कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ही सरस गोलडन दूध लांच किया गया है।
बीकानेर शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन वर्तमान में 500 लीटर दूध बेच रहे हैं और निश्चित ही कह सकते हैं कि आम जनता को इससे लाभ हो रहा है। पुरोहित ने लोगों से अपील की है कि इम्यूनिटी बूस्टर को अपनाएं, दैनिक पीएं और अपने आपको फिट रखें।
Share this content: