एसीबी ने पटवारी को दबोचा, फौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में मांगी 5 हजार रुपये की रिश्वत
बाड़मेर (समाचार सेवा)। एसीबी ने पटवारी को दबोचा, फौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में मांगी 5 हजार रुपये की रिश्वत , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को बाड़मेर जिले की सेडवा तहसील के पटवार मंडल सरुपे तला के पटवारी गिरीश कुमार को एक परिवादी से फौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर के उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णु कान्त ने बताया कि परिवादी ने एक लिखित शिकायत में बताया कि उसके पिताजी का फौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी गिरीश कुमार 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग रहा है।
कानूनी कार्यवाही करावे। डॉ. विष्णु कांत ने बताया कि इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नैतृत्व में राजेन्द्र सिंह निरीक्षक पुलिस द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया गया।
सत्यापन में परिवादी से उसके पिताजी का फौतगी म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशिी मांगना प्रमाणित हुआ। इस पर एसबीबी द्वारा दो स्वतऩ्त्र गवाहो के समक्ष ट्रेप कार्यवाही की गई।
पटवारी ने परिवादी से उक्त कार्य की एवज में 5 हजार रूपयें रिश्वत राशि के प्राप्त कर उसमे से 1 रूपये पुनः लौटाकर शेष 4 हजार रूपये रिश्वत राशि स्वयं की टैबल के दराज में रखी गई। एसीबी ने ट्रेप के दौरान इस राशि को जब्त कर पटवारी को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया।
Share this content: