×

स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत शहरवासियों ने किया श्रमदान

Citizens donated their labour under the program 'Cleanliness is service' 17BKN PH-2

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) स्वच्छता ही सेवा2024 पखवाड़े के तहत मंगलवार को पब्लिक पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ। इस दौरान महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, एडीएम सिटी रमेश देव, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने श्रमदान किया और स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाना है। कार्यक्रम में स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक सुशीला वर्मा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा,‌ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, कोषाधिकारी धीरज जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान कर, स्वच्छता का संकल्प लिया।

चार ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

निगम आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता अभियान के लिये ट्रांसजेंडर मुस्कान बाई, अवर फ़ोर नेशन के सुधीश शर्मा, पैरा ओलम्पियन श्याम सुंदर स्वामी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि  14 सितंबर से शुरू हुआ यह स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम 1 अक्टूबर तक चलेगा।

बीकानेर में नवरात्रि मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्थानीय ग्रामीण हॉट में आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इस मेले में बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक दस्तकार, बुनकर, उद्यमी, हस्तशिल्पी अपनी स्टॉल आरक्षित करवाने हेतु चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

 जन अभाव अभियोग समिति की बैठक कल

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सचिव ने दी। बैठक के उपरांत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!