कमल भाटी ने किया आधे घंटे में सबसे बड़ी पगड़ी पहनाने का दावा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कमल भाटी ने किया आधे घंटे में सबसे बड़ी पगड़ी पहनाने का दावा, बीकानेर में सुजानदेसर निवासी कमल भाटी पुत्र चांदमल भाटी ने अपने बड़े भाई नवरत्न भाटी के सिर पर विश्व की सबसे बड़ी और सबसे कम समय में पगड़ी बांधने के विश्व रिकॉर्ड का दावा किया है।
कमल भाटी के अनुसार पगड़ी में 75 साफे इस्तेमाल किए गए हैं। पगड़ी बांधने में कुल 30 मिनट समय लगा है। उन्होंने बताया कि पगड़ी की कुल लंबाई 675 मीटर और 2250 फीट है।
कमल ने बताया कि वह हर तरह का साफा और पगड़ी बांध सकता है। उसने अपनी हाथ की अंगुलियों में व माचिस की तीली में भी छोटी-छोटी पगड़ी बांध कर प्रदर्शन किया हुआ है। साथ ही वह अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर भी पगड़ी बांध सकता है।
Share this content: