निर्भीक पत्रकारिता भी स्वतंत्रता सेनानी दाउजी के जीवन का एक उज्ज्वल पक्ष – प्रो. वी. के. सिंह
बीकानेर, (समाचार सेवा)। निर्भीक पत्रकारिता भी स्वतंत्रता सेनानी दाउजी के जीवन का एक उज्ज्वल पक्ष – प्रो. वी. के. सिंह, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी दाऊदयाल आचार्य के जीवन का एक उज्ज्वल पक्ष-उनकी निर्भीक पत्रकारिता भी है।
प्रो. सिंह बुधवार को जिला उधोग संघ भवन में स्वतंत्रता सेनानी स्व. पं. दाऊदयाल आचार्य के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित- पुण्यतिथि पखवाड़ा समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपना संबोधन दे रहे थे।
चेतना संस्था एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर की ओर से आयोजित इस समारोह में कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि दाउजी ने देश हित में अपनी जान जोखिम मे डालकर जो पत्रकारिता क्षेत्र मे आदर्श प्रस्तुत किया है वो पीढ़ीयों तक पत्रकारों के लिए अनुकरणीय रहेगा।
मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कहा कि साहसिक पत्रकारिता शब्द होता है परन्तु वास्तव में इस पर सटीक रूप से अगर किसी ने सही मायने में साबित किया है तो वे दाऊदयाल आचार्य थे।
समारोह मे विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद् राजस्थान के संरक्षक डॉ. एस.एन.हर्ष, चेतना संस्था के अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी, लेखक डॉ. राजशेखर पुरोहित, मधु आचार्य, डॉ. वत्सला गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य विजय आचार्य,
बनवारीलाल शर्मा, सम्पत पारीक, हनुमान चांडक, भगवान अग्रवाल, जगदीश आचार्य, हनुमान सिंह चावडा, एडवोकेट सत्यानारायण तिवाडी, एडवोकेट राधेश्याम सेवग, ओम सोनगरा डॉ. बसंती हर्ष ने भी विचार रखे।
Fearless journalism is also a bright side of the life of freedom fighter Dauji – Prof. V.K. Lion
Bikaner, (Samachar Seva). The Vice Chancellor of Maharaja Ganga Singh University, Prof. Vinod Kumar Singh said that the bright side of the life of freedom fighter Daudyal Acharya is his fearless journalism.
Pro. Singh on Wednesday at the District Industries Association building, the freedom fighter Late. He was giving his address while presiding over the closing ceremony of the fortnight of death anniversary organized on the occasion of birth centenary year of Pt. Daudyal Acharya.
In this function organized by Chetna Sanstha and Shyama Prasad Mukherjee Memorial Temple, Vice Chancellor Prof. Singh said that the ideals presented by Dauji in the field of journalism by risking his life in the interest of the country will remain exemplary for the journalists for generations.
Chief guest Nokha MLA Bihari Lal Bishnoi said that bold journalism is a word, but in fact, if anyone has proved it accurately on it, it was Dawoodyal Acharya.
Special guest at the function Dr. SN Harsh, patron of India Development Council, Rajasthan, President of Chetna Sanstha Ved Prakash Chaturvedi, author Dr. Rajshekhar Purohit, Madhu Acharya, Dr. Vatsala Gupta, BJP National Council member Vijay Acharya,
Banwarilal Sharma, Sampat Pareek, Hanuman Chandak, Bhagwan Agarwal, Jagdish Acharya, Hanuman Singh Chavda, Advocate Satyanarayan Tiwari, Advocate Radheshyam Sevag, Om Songra Dr. Basanti Harsh also gave their views.
Share this content: