×

ट्रोमा सेंटर पहुंचे डॉ. कल्ला, घायलों के जाने हाल

Dr. bd Kalla reached the trauma center, the condition of the injured.

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ट्रोमा सेंटर पहुंचे डॉ. कल्ला, घायलों के जाने हाल, गंगाशहर क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार शाम ट्रोमा सेंटर पहुंचकर वहां इलाजरत पांचों घायलों की कुशलक्षेम जानी।

उन्होंने इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। डॉ. कल्ला ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की तथा इस घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।

इस दौरान एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक साथ रहे। डॉ. कल्ला ने धोजक से कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख तथा घायलों को बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की जाए।

गंगाशहर में निर्माणधीन बिल्डिंग ढही, तीन की मौत, पांच घायल

बीकानेर, (समाचार सेवा)।बीकानेर में रविवार शाम को बारिश के दौरान गंगाशहर रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने स्थित तरुण यादव नाम के व्‍यक्ति की एक निर्माणाधीन बिल्डिग़ के अचानक गिरने से इसके मलबे में दबने से 8 लोग घायल हो गए। इनमें तीन जनों की मौत हो गई।

समाचार लिखे जाने तक मारे गए लोगों का नाम पता नहीं चल सका। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टेण्ड के आगे भीनासर, इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, छोटा रानीसर बास, फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी, अर्जुन पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, मो रफीक बिहार निवासी हॉल घडसीसर घायल हुए है।

आशंका है कि इस हादसे में कुछ और लोग भी घायल हुए है। हादसे की सूचना के बाद गंगाशहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर ऑटो रिक्‍शा व एम्बूलेंस से अस्पताला पहुंचाया। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंची।

उच्‍चाधिकारियों को हादसे की जानकारी दी गई। जेसीबी व एम्‍बुलेंस आदि मौके पर बुलाया गया।  जानकारी के अनुसार घायलों केा अस्पताल ले जाते समय तीन जनों ने दम तोड़ दिया। सभी मजदूर है और यहां निर्माण कार्य में लगे हुए है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!