×

आईएफडब्ल्यूजे की जिला कार्यकारिणी का गठन 

BM RAMAVAT, LAXMAN RAGHAV RAJESH OJHA

बीकानेर, (समाचार सेवा) आईएफडब्ल्यूजे की जिला कार्यकारिणी का गठन । इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बीकानेर जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। कार्यकारिणी में बृजमोहन रामावत  उपाध्यक्ष , लक्ष्मण राघव  महासचिव तथा राजेश ओझा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

जिलाध्यक्ष हरीश बी.शर्मा ने बताया कि फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ के निर्देशानुसार गठित की गई कार्यकारिणी में शंकर सेवग, शिवाजी आचार्य, रोशन बाफना, राजेश अग्रवाल, विशाल स्वामी, केशव खत्री व मनोज ओझा को सचिव बनाया गया है।

कार्यकारिणी सदस्‍य के रूप में देवीचंद खत्री, रामसहाय हर्ष, रजनीश जोशी, बिरमदेव रामावत, राहुल व्यास, बजरंगसिंह, दाऊलाल व्यास, अश्विनी श्रीमाली, आशा खत्री को शामिल किया गया है।

फैडरेशन के जिला अध्यक्ष व संभाग प्रभारी हरीश बी. शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही जिले के उपखंडों पर भी कार्यकारिणी का गठन करते हुए सदस्यों का शपथ-ग्रहण व पत्रकार-सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!