×

बज्जू पहुंचे उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री भाटी, स्वास्थ्य केन्‍द्र देखे

Higher education minister Bhati reached Bajju, see health center

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बज्जू पहुंचे उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री भाटी, स्वास्थ्य केन्‍द्र देखे, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार लगातार दूसरे दिन कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे।

उन्होंने बज्जू में कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। बज्जू, गोड़ू और गड़ियाला में स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। पुलिस थानों में व्यवस्थाएं देखी। भाटी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की समीक्षा की।

उन्होंने नहरबंदी के दौरान अंतिम छोर तक पेयजल उपलब्धता की समीक्षा की तथा भाटियों की ढाणी में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को बीकमपुर में  खराब फिल्टर को बदलवाने के निर्देश दिए।

विद्युत अभियंता को बज्जू, मिठड़िया विद्युत लाइन अलग से डालने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की।

सीएचसी का किया अवलोकन

उच्च शिक्षा मंत्री ने बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। यहां पूर्व प्रधान गणपत लाल खींचड़ ने लगभग सवा लाख रुपये की कोरोना जांच मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। भाटी ने कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। यहां सात मरीज भर्ती हैं। आवश्यकता पड़ने पर दस बैड के इस सेंटर को 25 बैड तक बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान बज्जू प्रधान पप्पू देवी, माणकासर सरपंच गणपत सिंह, मोहन लाल गोदारा, भागीरथ तेतरवाल आदि मौजूद रहे।

पल्स आक्सीमीटर सहित विभिन्न सामग्री वितरित

उच्च शिक्षा मंत्री ने गोडू और गड़ियाला के स्वास्थ्य केन्द्रों का अवलोकन किया। पुलिस थानों में भी व्यवस्थाएं देखी। सभी स्थानों पर प्रभारियों को मास्क, सेनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड प्रदान किए। बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर व  पल्स आक्सीमीटर दिए।

वैक्सीनेशन के लिए एक साल का मानदेय देगी प्रधान

प्रभारी मंत्री ने बज्जू में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की। बज्जू प्रधान पप्पू देवी ने एक साल का मानदेय राज्य सरकार द्वारा खुलवाए गए कोविड डेडिकेटेड खाते में जमा करवाने की घोषणा की।

गड़ियाला सीएचसी में दिए दो कंसंट्रेटर

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने गड़ियाला सीएचसी में कोलायत पंचायत समिति द्वारा दिए गए दो आक्सीजन कंसंट्रेटर डाक्टर दुर्गावती टाक को भेंट किए।

जनसंपर्क विभाग के जागरुकता रथों को दिखाई हरी झंडी

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने वाले जागरुकता रथ को बज्जू से रवाना किया। विभाग द्वारा अगले पंद्रह दिनों तक जिले के दस बड़े गांवों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!