×

जोशीवाडा के बल्‍लभ जोशी ने उपवास तोड़कर जरूरतमंद को दिया प्‍लेट रेट

josheevaada ke ballbh joshee ne upavaas todakar jarooratamand ko diya plekat ret

बीकानेर, (समाचारसेवा)जोशीवाडा के बल्‍लभ जोशी ने उपवास तोड़कर जरूरतमंद को दिया प्‍लेट रेट, हिंदू जागरण मंच लक्ष्मीनाथ नगर इकाई उपाध्यक्ष व बीकानेर बल्ड सेवा सीमित कार्यकर्ता बल्लभ जोशी ने पीबीएम हॉस्पिटल के आईसीयू मैं भर्ती चरण सिंह को अपना प्लेट रेट मिसाल कायम की है।

2-300x170 जोशीवाडा के बल्‍लभ जोशी ने उपवास तोड़कर जरूरतमंद को दिया प्‍लेट रेट

बीकानेर में जोशीवाडा के निवासी बल्‍लभ जोशी के अनुसार इस संकट की घड़ी में किसी के काम आना ही सबसे बडा उपवास और पूजा है। जोशी ने बताया कि मंगलवार को उनका  उपवास होता है मगर जब उन्‍हें पता चला कि उनके अस्‍पताल पहुंचने और प्‍लेट रेट देने से किसी मरीज को राहत मिल सकती है तो जोशी ने अस्‍पताल पहुंचने में देर नहीं की।

3-300x208 जोशीवाडा के बल्‍लभ जोशी ने उपवास तोड़कर जरूरतमंद को दिया प्‍लेट रेट

मरीज के परिजनों व बल्‍लभ के दोस्‍तों के अनुसार बल्‍लभ सदैव जनहित के काम में आगे रहते हैं। उन्‍होंने आईसीयू मैं भर्ती चरण सिंह को अपना प्लेट रेट  देकर जीवन में बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है। बल्लभ जोशी ने बताया कि वे जीवन में अब तक तीन बार प्लेट रेट डोनेट कर चुके हैं। लगभग 19 बार ब्लड डोनेट भी कर चुके हैं।

1-300x207 जोशीवाडा के बल्‍लभ जोशी ने उपवास तोड़कर जरूरतमंद को दिया प्‍लेट रेट

 

युवाओं के कोविड टीकाकरण के लिए दिया 53 हजार रुपये का सहयोग

बीकानेर, (समाचारसेवा)प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए नालबड़ी के माँ करणी बीएड कॉलेज तथा श्री द्वारिका शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय ने 21-21 हजार तथा शारीरिक शिक्षक माणक चंद व्यास ने ग्यारह हजार सहित कुल 53 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई है।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि इस राशि के चैक जिला कलक्टर कार्यालय को ‘राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीन एकाउंट’ में जमा करवाने के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस खाते में करवा सकेंगे जमा
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में वैक्सीनेशन डेडिकेटेड खाता खुलवाया गया है। इसकी खाता संख्या 40166914665 तथा आईएफएससी कोड SBIN0031031 है।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी वर्गों के लोगों से इस खाते में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सहयोगकर्ता नकद, चैक अथवा इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तांतरित कर सकते हैं।

पंचायत स्तर पर बनाए जाएं क्वारेंटी सेंटर

जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की कोविड प्रबंधन की समीक्षा

बीकानेर, (समाचारसेवा)जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा की

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन की गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर क्वारेंटीन सेंटर बनाने के लिए स्कूलों का चिन्हीकरण किया जाए।

सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए इनमें कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखा जाए। इन क्वारेंटीन सेंटर्स में कार्मिकों की राउंड दा क्लाॅक ड्यूटी लगाई जाए तथा संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भी चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया जाए।

कलक्टर ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने में डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्वे में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सामान्य सर्दी, जुकाम तथा खासी के मरीजों सहित संभावित कोरोना मरीजों का प्रारम्भिक दौर में ही चिन्हीकरण हो जाए।

ऐसे मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं। पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर स्थापित करने तथा इनमें कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप मौजूद रहे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!