बीकानेर रेंज में पुलिस की 520 टीमों ने 791 बदमाशों को दबोचा

520 police teams nabbed 791 miscreants in Bikaner range
520 police teams nabbed 791 miscreants in Bikaner range

USHA JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर बीकानेर रेंज में पुलिस की 520 टीमों ने 791 बदमाशों को दबोचा, बीकानेर रेंज में शनिवार सुबह पुलिस के 3400 अधिकारियों व जवानों की 520 टीमों ने 1229 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए 500 से अधिक बदमाशों को हिरासत में लिया है। इनमें 19 स्‍थायी वारंटी, 100 वांछित, 3 हार्डकोर अपराधी, शांति भंग करने के 522 आरोपी, अवैध हथियार के साथ 6 आरोपी, अवैध शराब रखने वाले 45 आरोपी शामिल हैं।

आरोपियों व बदमाशों के कब्‍जे से 6 फायर आर्म्‍स, 33 कारतूस, एक धारदार हथियार, 55 वाहन, 277.08 लीटर देशी शराब, 207 लीटर हथकड़ शराब, 150 लीटर लाहण, एक लाख नशीली टेबलेट, 325.59 किलोग्राम डोडा पोस्‍त, 50 ग्राम हेरोइन, 49.9 ग्राम स्‍मैक, 1805 किलोग्राम अफीम, 130 ग्राम एमडी तथा 2985 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

बदमाशों के पास मिलेअवैध हथियार 

आईजी ओमप्रकाश पासवान ने शनिवार दोपहर बाद आईजी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए बदमाशों में अनेक बदमाशों के पास अवैध हथियार मिले हैं। कई नशा करने और अवैध रूप से नशा बेचने के धंधे में लिप्‍त पाए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि लगभ सभी बदमाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं।

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसमें बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के 1200 से अधिक स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान नशा करने वाले युवकों की धरपकड़ की गई। बीकानेर में 50, श्रीगंगानगर 267, हनुमानगढ़ में 91 और चूरू में 69 लोगों को दोपहर बाद तक गिरफ्तार किया जा चुका था।

791 बदमाशों को दबोचा

बीकानेर रेंज की पुलिस ने 791 बदमाशों को अब तक पकड़ा है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर बुलाया गया। सभी को बदमाशों के नाम बताए गए। नशेडि़यों व नशा बेचने वालों की पहचान की गई। इसके बाद बदमाशों को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू की गई।

उन्‍होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान बदमाशों से भारी मात्रा में नशीली सामग्री मिली है। हथियार मिले हैं। आईजी ने बताया कि इस कार्रवाई में पहली बार डॉग स्क्वायड को भी साथ रखा गया। बीकानेर की जिला पुलिस अधीक्ष्‍ाक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कार्रवाई शनिवार पूरे दिन जारी देर रात तक भी कार्रवाई होगी।