बीकानेर में आज 15-09-2018

Happy Engineers Day
Happy Engineers Day

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 15 सितंबर 2018 बीकानेर में आज। बीकानेर में 15 सितंबर 2018 शनिवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। आज सियाणा भैरव का मेला तथा इंजीनियर्स डे है।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- उत्‍तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता ही सेवा‘  पखवाडा आज से

समय- सुबह 9 बजे।

कहां–  रेलवे स्‍टेशन प्लेटफॉर्म नं 6 पर

आयोजक- उत्‍तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर व्‍यापार उधोग मंडल।

संदर्भ-  रेलवे स्‍वच्‍छता पखवाडा 15 सितंबर से 2 अक्‍टूबर तक।

संपर्क- सीनियर डीसीएम अभय शर्मा, राकेश शर्मा, जुगल राठी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-  दिव्‍यांगजन मतदाता जागरूकता शिवि

कहां- अम्‍बेडकर भवन, दीनदयाल उपाध्‍याय सर्किल, बीकानेर।

समय- सुबह 10.30 बजे से।  

आयोजक –  सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग

संपर्क-  उपनिदेशक एल.डी. पवार।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-सोशल मीडिया किताबों से बेहतर, (डिबेट) 

कहां है–  विद्याकुंज सीनियर सैकंडरी स्‍कूल, शिवबाडी रोड।

कब है-  सुबह 11 बजे से।

आयोजक- विद्याकुंज स्‍कूल।

खास – डिबेट अंग्रेजी में होगी। प्रत्‍येक स्‍कूल के दो विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

संपर्क– महावीरसिंह तंवर।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-स्पिक मैके विरासत 2018   

कहां- एल्‍केमी इंस्‍टीटयूट, सार्दुलगंज।

समय- शाम 5.30 बजे।    

आयोजक- स्पिक मैके।     

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  वैदिक कक्षाओं का आयोजन

कहां- गोगागेट स्थित ऋगवेदी ब्राह़मण गायत्री मंदिर।

समय- शाम 7 बजे।

आयोजक–  रांकावत देवस्‍थ ऋगवेदी ब्राह़मण गायत्री महासभा।

संपर्क-  गायत्री प्रसाद शर्मा।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- अखिल भारतीय हास्‍य कवि सम्‍मेलन।

कहां है–  होटल पाणिग्रहण, रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र।

कब है-  रात 7.45 बजे से।

कौन है आयोजक- रा.पत्रिका बीकानेर।

संदर्भ-  स्‍थापना दिवस।

कविगणसम्‍पत सरल, महेन्‍द्र अजनबी, तेजनारायण बैचेन, मुमताज नसीम, रमेश मुस्‍कान।

अलर्ट- प्रवेश केवल कार्डधारकों को।

किससे पूछे – रविन्‍द्र हर्ष-9351205523

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  प्राथमिकचिकित्‍सा शिविर

आयोजक- केसरिया मित्र मंडल।

संदर्भ-  पूनरासर पैदल यात्रियों के लिये

संपर्क-सुशील पारीक।

+++++++++++++++++++

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल आज बीकानेर में

बीकानेर (समाचार सेवा) केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार सुबह 7.20 बजे रेल से बीकानेर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सुबह 11.45 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

+++++++++++++++++++

सिनेमा हॉल के हाल-चाल

हॉल- सूरज टाकीज

मूवी- मनमर्जियां दोपहर 12, 3, 6 व रात 9 बजे

हॉल- सिनेमैजिक-1

मूवी – द प्रिटेंडर- सुबह 9.30, रात 9, बजे

मूवी- स्‍त्री- दोपहर 12.30,

मूवी- मित्रों – दोपहर 3.30 बजे,

मूवी- द नन- शाम 6.30 बजे

हॉल- सिने मैजिक-2

मूवी-मनमर्जिया – मनमर्जियां, सुबह 9.15 बजे, 12.15, 3.15 व रात 9.15 बजे।

मूवी मित्रों – शाम 6.15 बजे

+++++++++++++++++++

हैल्‍प लाइन नंबर
विभाग टेलीफोन नंबर
पुलिस कंट्रोल रूम 100
यातायात पुलिस 1095
महिला व वरिष्‍ठ नागरिक 1090
बच्‍चे 1098
फायर बिग्रेड 101
एम्‍बूलेन्‍स 102
आपात सेवा 108
एससी/ एसटी के लिये सहायता टोल फ्री नंबर 18001806025

आगामी कार्यक्रम, त्‍योहार, मेले , जयंती, पुण्‍यतिथि

17 सितंबर 2018 सोमवार-विश्‍वकर्मा जयंती।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला। बाबा रामदेव जयंती।

20 सितंबर 2018 गुरुवार – रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ स्‍थापना दिवस।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला। गुरुनानक देव पुण्‍य दिवस। केंसर रोगियों के लिये गुलाब दिवस।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी। किशोर जागृति दिवस (स्‍कूलों में उत्‍सव)

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

25 सितंबर 2018 पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जयंती।

30 सितंबर 2018 रविवार- सामुहिक क्षमापना दिवस।

+++++++++++++++++++