अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बीकानेर में प्रज्वलित होंगे 11 हजार दीपक
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बीकानेर में प्रज्वलित होंगे 11 हजार दीपक, अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा जूनागढ़ के सामने सूरसागर झील परिसर में 11000 दीप प्रज्वलित कर श्री राम लला स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस संबंध में समिति के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर प्रशासन के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ. आचार्य के साथ पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित, शंकरलाल मेहरा, रवि आचार्य इत्यादि सम्मिलित रहे। समिति के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर से मुलाकात कर दीपमालिका कार्यक्रम बाबत सूरसागर झील, जूनागढ़ के आगे और महाराजा डूंगर सिंह प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था को सही करवाने संबंधी चर्चा की गई।
वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति ने प्रत्येक सनातन धर्मी और राष्ट्रप्रेमी से इस पुनीत अवसर पर सोमवार को भगवान श्री राम के नाम एक दीपक जलाने की अपील की है।
मूर्ति की स्थापना के दिन होगी आतिशबाजी, अस्थायी दुकानों में बिकेंगे पटाखे
नव निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की स्थापना (प्राण-प्रतिष्ठा) की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रतिभा देवठिया ने बताया कि 22 जनवरी को आयोजित होने वाले इस भव्य दीपोत्सव के अवसर पर बीकानेर नगरीय क्षेत्र में विस्फोटक आतिशबाजी के भण्डारण या व्यापार हेतु अस्थाई अनुज्ञापत्र 23 जनवरी तक अवधि के लिये जारी किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए विस्फोटक नियम 2008 के अन्तर्गत इच्छुक नागरिक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरकर 18 जनवरी तक कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जांच के पश्चात् अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र हेतु योग्य पाये जाने वाले आवेदकों द्वारा नियमानुसार शुल्क जमा करवाने के पश्चात् अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे।
फायरवर्क्स ऐसोसिएशन ने जताया विधायक व्यास का आभार
बीकानेर फायरवर्क्स ऐसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और जिला प्रशासन का अस्थाई पटाखा बिक्री की अनुमति देने पर आभार जताया है।
ऐसोसिएशन ने विधायक जेठानंद व्यास से राम मंदिर के उद्धघाटन के अवसर पर बीकानेर मे अस्थाई पटाखों की बिक्री शुरू करवाने की मांग की थी। किराड़ू ने कहा कि जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा पटाखा कारोबारियों को दुकानें लगाने हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी किये जाने से आतिशबाजी कारोबारियों की आजीविका को थोड़ा संबल मिलेगा।
Share this content: