×

समारोह में किया 51 सनातनी धर्मावलम्बियों का सम्‍मान

sanatan dharam sanstha

बीकानेर, (समाचार सेवा)। समारोह में किया 51 सनातनी धर्मावलम्बियों का सम्‍मान। सनातन धर्म साधना पीठ के पांचवे स्थापना दिवस पर रविवार को उस्ता बारी के बाहर स्थित वाचनालय में हुए समारोह में 51 विभूतियों को ‘सनातन सम्मान’ अर्पित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडप विशेषज्ञ पंडित प्रहलाद दत्त ओझा ने कहा कि सनातन धर्म ने सदैव दुनिया का मार्गदर्शन किया है। आज ऐसे प्रयासों की जरूरत है, जो विश्व में भारत का मना और अधिक बढ़ा सके।

मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश चूरा ने कहा कि सनातन धर्म आदि काल से है और अनंतकाल तक रहेगा। यह धर्म हमें जीव मात्र के प्रति दया की भावना सिखाता है। बड़ों का आदर और छोटों के प्रति स्नेह की सीख देता है।

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने कहा कि आज के दौर में सनातन धर्म के संस्कारों, सिद्धांतों एवं मान्यताओं को अक्षुण्ण रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पीठ द्वारा इस दिशा में श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है।

उद्योगपति जुगल राठी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना, सनातन धर्म के मूल में है। यह धर्म ‘परहित सरिस धरम नहीं भाई’ की सीख देता है। ऐसा करना अपने आपमें सनातन धर्म के सिद्धांतों को पल्लवित और पोषित करना है। युवा भाजपा नेता दीपक व्यास ने कहा कि युवाओं को एक बार फिर सनानत धर्म की मान्यताओं के अनुसरण की ओर बढ़ना चाहिए।

इससे पहले अतिथियों ने आदिगुरु शंकराचार्य की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पंडित ‘भाईश्री’ ने पीठ की स्थापना के उद्देश्य, अब तक आयोजित कार्यक्रमों और भावी रूपरेखा के बारे में बताया।

पीठ के प्रवक्ता पं. हरि मोहन पुरोहित ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पवन राठी ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!