ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्मह्त्या

suicide
suicide

बीकानेर, (samacharseva.in)। सदर थाना पुलिस ने गत माह एक युवक की आत्‍महत्‍या के मामले में अब मृतक की पत्‍नी, सास तथा दो सालों के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिये प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

जानकारी में रहे कि गंगाशहर में मुरली मनोहर मंदिर के पीछे के निवासी सन्‍नू पडिहार ने गत माह 17 मई को पुलिस लाइन चौराहा से रोशनी घर चौराहा के बीच संचालित अपनी ई-मित्र की दुकान में फंदे से झूलकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस मामले में अब मृतक का सुसाइड नोट मिलने पर मृतक की पत्‍नी नीलू पडिहार, सास मूली देवी तथा दो साले बबलू और रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी पत्‍नी, सास व सालों दवारा परेशान किये जाने के कारण आत्‍महत्‍या कर रहा है। एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि मृतक की माता गंगाशहर निवासी श्रीमती संतोष देवी पडिहार पत्‍नी स्‍व. घनश्‍याम पडिहार की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जानकारी में रहे कि गंगाशहर में मुरली मनोहर मंदिर के पीछे के निवासी सन्‍नू पडिहार ने गत माह 17 मई को पुलिस लाइन चौराहा से रोशनी घर चौराहा के बीच संचालित अपनी ई-मित्र की दुकान में फंदे से झूलकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस मामले में अब मृतक का सुसाइड नोट मिलने पर मृतक की पत्‍नी नीलू पडिहार, सास मूली देवी तथा दो साले बबलू और रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी पत्‍नी, सास व सालों दवारा परेशान किये जाने के कारण आत्‍महत्‍या कर रहा है। एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि मृतक की माता गंगाशहर निवासी श्रीमती संतोष देवी पडिहार पत्‍नी स्‍व. घनश्‍याम पडिहार की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।