×

बीकानेर में सर्दी, पाला पड़ने की आशंका, किसान परेशान  

Winter in Bikaner, fear of frost, farmers worried

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में सर्दी, पाला पड़ने की आशंका, किसान परेशान, बीकानेर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पाला पड़ने से सरसों, मटर, चना आदि फसलों को नुकसान होने की आशंका है।  मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट की आशंका जताई है।  

किसानों के अनुसार सर्दी के मौसम में जिस दिन दोपहर के पहले ठंडी हवा चल रही हो व हवा का तापमान अत्यंत कम होने लग जाए तथा दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जाए तब पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि किसान फसलों को पाले से बचाने के लिए गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत अर्थात 1000 लीटर पानी में 1 लीटर सांद्र गंधक का तेजाब मिलाकर घोल तैयार करके एवं फसलों पर छिड़काव करें अथवा घुलनशील गंधक के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव नुकसान को कम कर सकते हैं।

संयुक्त निदेशक के अनुसार उन्‍होंने बताया कि खेत की उत्तर पश्चिम दिशा में जिधर से शीत लहर आती है फसलों के अवशेष, कूड़ा करकट, घास फूस जला कर धुँआ करने से भी पाले का असर कम हो सकता है।

उन्‍होंने बताया कि पाले के कारण पौधों की कोशिकाओं में उपस्थित जल जमने से कोशिका भित्ति फट जाती है, जिससे पौधे की पत्तियां, कोंपले, फूल, फल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।

चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी किसानों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। पाले के दिनों में फसलों में सिंचाई करने से भी पाले का असर कम होता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!