×

वोरा का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति : किराड़ू

Vora's death is irreparable damage to the country: Kiradu

बीकानेर, (samacharseva.in)।  वोरा का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति : किराड़ू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा की स्मृति में रविवार को पुष्करणा भवन में श्रद्धांजति सभा आयोजित की गई।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि इस दौरान स्व. वोरा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, मुकुल वासनिक, रमन सिंह एवं हरीश रावत जैसे वरिष्ठ नेताओं के उनके प्रति विचार, राज्यसभा में वोरा द्वारा दिए गए अंतिम भाषण सहित पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा श्री वोरा को दी गई श्रद्धांजलि से संबंधित वीडिया दिखाए गए।

कांग्रेसी नेता किराडू ने वोरा के जीवन वृत्त तथा विभिन्न घटनाओं के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि वोरा ने एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की और पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वोरा का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। एड. त्रिलोक नारायण पुरोहित ने आभार व्यक्त किया।स्मृति सभा में शिव शंकर बिस्सा, आंनद सिंह सोढा, रमजान कच्छावा, रफीक मोहम्मद, ताहिर हसन, जावेद नुसरत आरा, रईस अली, अविनाश राठौड, जीतू जोशी, हर्ष वर्धन जोशी, शिवशंकर हर्ष, नरसिंह व्यास, सुरेन्द्र व्यास, जितेन्द्र जोशी, रासू जोशी,

हर्षवर्धन जोशी, कैलाश पारीक, प्रेम रतन जोशी, गोविंद जोशी, मुरली जोशी, राजा किराडू, अरुण व्यास, राजेश किराडू, नारायण गज्जाणी, किशोर व्यास, मनोज ओझा, रामचंद्र ओझा, कमल किशोर हर्ष, किसन लाल उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण स्वामी, योगेश किराडू, राजा किराडू, आशीष किराडू, रोहन मोदी, लक्ष्मीकांत बिस्सा, आदि मौजूद थे।इस दौरान सभी ने स्व. वोरा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!