×

केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्‍नी पाना देवी के साथ किया 55 बेटियों का कन्‍यादान

Union Minister Arjun Ram Meghwal ne wife Pana Devi ke saath kiya 55 betiyon ka kanyaadaan

मोहन कड़ेला, बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्‍नी पाना देवी के साथ किया 55 बेटियों का कन्‍यादान, पोलिटैक्निक कॉलेज मैदान में सोमवार को हुए मेघवाल समाज के सामुहिक विवाह समारोह में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्‍नी पाना देवी के साथ 55 कन्‍याओं का कन्‍यादान किया।

ट्रस्‍ट से जुडे रविशेखर मेघवाल ने बताया कि देश के उपराष्‍ट्रपति वैंक्कया नायडू जहां वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से आयोजन के साक्षी बने वहीं, केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री शांतनु ठाकुर समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्‍होंने बताया कि यह 16वां सामुहिक विवाह समारोह भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 2047 में भारत कैसा हो विषय पर छात्र-छत्राओं ने चर्चा की।

Union-Minister-Arjun-Ram-Meghwal-ne-wife-Pana-Devi-ke-saath-kiya-55-betiyon-ka-kanyaadaan..-300x163 केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्‍नी पाना देवी के साथ किया 55 बेटियों का कन्‍यादान
Union Minister Arjun Ram Meghwal ne wife Pana Devi ke saath kiya 55 betiyon ka kanyaadaan..

कार्यक्रम में 250 मेधावी विधार्थियों को ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट वॉच, पावर बैंक, पैन ड्राईव, प्रशिस्ती पत्र, मोमेन्टों भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

ट्रस्ट द्वारा के रूप में सर्वसमाज से ऐसी महिलाओं का चयन कर सम्मानित किया गया जिन्होनें समारोह में विवाह उपरान्त निरन्तर शिक्षा प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित करने वाली विवाहिताओं को सावित्री बाई फुले अवार्ड से सम्‍मानित किया गया।

वर्ष 2022 का भावना अवार्ड, मनीषा मेघवाल, निरमा जयपाल, ऋशिता लूणू को प्रदान किया गया। समारोह के मुख्‍य मंच पर दाताश्री, विज्यानन्दजी महाराज, नगर निगम महापौर सुशीला कंवर, लूणकरनसर के विधायक सुमित गोदारा,

ओमजी सारस्वत, सत्यप्रकाश आचार्य, नारायण चौपडा, ताराचन्द सारस्वत, शहर भाजपा अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

साथ ही कार्यक्रम में रामगोपाल सुथार, गुमान सिंह राजपुरोहित, रामेश्वर पारीक, किशनाराम गोदारा, विज्यानन्द महाराज, अनिल शुक्ला, अविनाश जोशी, मांगीलाल मेघवाल आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

इन्‍होंने सम्‍हाला आयोजन का जिम्‍मा

ट्रस्‍ट से जुडे रविशेखर मेघवाल ने बताया कि सफल आयोजन का जिम्‍मा विभिन्‍न लोगों दवारा निभाया गया।

इनमें संपूण्र व्यवस्था में मंगीलाल चन्दन, दुर्गादत्त चन्दन, टैन्ट व्यवस्था में पप्पूराम पंवार, घोडी व्यवस्था में विजय कुमार हटीला, दुल्हा-दुल्हन का पंजीकरण गोरधन राम और मंत्रोच्चार की व्यवस्था कर्णाराम गर्ग द्वारा की गई।

भोजन व्यवस्था भगवाना राम, प्रकाश बारूपाल, राज कडेला, शिखरचन्द डागा, कमल गहलोत, सोहन चांवरिया, सुमन छाजेड सुनित हाटीला ने संभाली।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!