परेशानी ला सकता है लावारिस मिला मोबाइल – याेगेश यादव

Unclaimed mobile found can bring trouble - Yagesh Yadav1
Unclaimed mobile found can bring trouble - Yagesh Yadav1

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) परेशानी ला सकता है लावारिस मिला मोबाइल – याेगेश यादव, पुलिस ने खोजे 35 लाख रुपये के 100 गुमशुदा मोबाइल फोन, बीकानेर पुलिस ने अपने फिर से खुशी अभियान के तहत लगभग 35 लाख रुपये के 100 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक योगश यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि अधिकांश गुमशुदा बरामद किए गए मोबाइल फोन मालिकों तक पहुंचा दिये गए हैं।

बाकी फोन पहुंचाने के लिये संबंधित लोगों को सूचना दी जा रही है जिन्‍होंने ऑनलाइन पुलिस पोर्ट पर मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज कराकर साइबर सेल को सूचित किया था।

जिला पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आव्‍हान किया कि वे लावारिस हालत में मिले मोबाइल को अपने पास नहीं रखें। यह अपराध है। साथ ही ऐसे लावारिस फोन आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में साइबर सेल को यह कार्रवाई करने को कहा गया था। वर्ष 2021 से अब तक गुम हुए 140 मोबाइल फोन सर्च करने के‍ लिये साइबर सेल की टीम गठित की गई।

इस टीम में हैड कांस्‍टेबल दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्‍टेबल देवेन्‍द्र, सूर्यप्रकाश, सरजीत, श्रीराम, राजूराम, बाबूलाल, महेन्‍द्र, गोविन्‍द शामिल रहे।

टीम ने जब गुमशुदा मोबाइल फोन की तकनीकी के जरिये तलाश की तो ये मोबाइल फोन राज्‍य के कई जिलो में ट्रेस हुए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत 15 हजार से 80 हजार रुपये प्रति फोन है।