वायु सैनिक से ऑन लाइन 30.40 लाख रुपये ठगने के दो आरोपी गिरफ्तार
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नाल थाना पुलिस ने फर्जी एप के जरिये एक वायु सैनिक को आई.पी.ओ. दिलाने के नाम पर ऑन लाइन ठगी करने के दो पिता-पुत्र आरोपियों प्रकाशचन्द व प्रियंक श्रीवास्तव को छतीसगढ प्रदेश के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रकाश व प्रियंक पर नाल एयरपोर्स के जवान अंकित कुमार अग्निहोत्री से ऑन लाइन फ्रॉड कर 30 लाख 40 हजार रुपये ठगने का आरोप है। आरोपी बिहार, महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, तैलंगाना आदि राज्यो में ठगी की वारदातें कर चुके हैं।
परिवादी यूपी मूल के हॉल बीकानेर में नाल एयरफोर्स स्टेशन नाल में तैनात सिपाही 31 वर्षीय अंकित कुमार अग्निहोत्री ने इस वर्ष 21 जून को दर्ज मामले में पुलिस को ऑन लाइन ठगी होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले में आदित्य नगर निवासी प्रकाशचन्द श्रीवास्तव पुत्र इश्वरी प्रसाद तथा 26 वर्षीय प्रियंक श्रीवास्तव पुत्र प्रकाश चन्द को गिरफतार कर लिया है।
आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में नाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त, एसआई अमित कुमार, कांस्टेबल सचित्रवीर, सुधीर, पवन कुमार शामिल रहे।
Share this content: