बीकानेर में आज 28-9-18 शुक्रवार

ACHARYA TULSI SAMADHI STHAL GANGASAHAR bikaner
ACHARYA TULSI SAMADHI STHAL GANGASAHAR bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में आज 28-9-18 शुक्रवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। नोट – बीकानेर में आज कार्यक्रम निरंतर अपडेट किया जाता है। सूचनायें 9251085009 व [email protected] दी जा सकती हैं। – नीरज जोशी। बीकानेर में आज 28-9-18 शुक्रवार।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-तुलसी मेरी दृष्टि मेंसंगोष्ठी

कहां-तुलसी समाधि, नैतिकता का शक्तिपीठ, गंगाशहर

समय- सुबह 9 बजे

आयोजक-आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान

संपर्क- जैन लूणकरन छाजेड।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- डूंगर कॉलेज में रोजगार मेला।

समय- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

कहां– डूंगर कॉलेज ।

आयोजक-कौशल विकास उधमिता मंत्रालय तथा उत्‍कर्म राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम।

खास- चयनित युवाओं को केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ऑफर लेटर सौंपेंगे।

संदर्भ- रोजगार।

संपर्क- मोहम्‍मद कलाम।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिवि

समय-  सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक।

कहां– फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबिलिटेशन विभाग, पीबीएम अस्पताल।

किसके लिये- ग्राम पंचायत काकड़ा, कुचोर अगूणी, कुचोर आथूनी, लालमेदसर बड़ा के विशेष योग्‍य जनों के लिये।

आयोजक- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग।

संदर्भ-  पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर।

खास- पात्र विशेष योग्यजन के निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल पर अपलोड किए जाकर सीएमएचओ को अग्रेषित किए जाएंगे।    

संपर्क- उपनिदेशक एल डी पंवार।

++++++++++++++++++++++++++

कार्यक्रम- सड़क सुरक्षा पर संभाग स्तरीय कार्यक्रम

कहां- राज मंदिर पैलेस रानी बाजार।

समय- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

खास- पुलिस, परिवहन, पीडब्‍ल्‍यूडी, स्‍वास्‍थ्‍य, राजमार्ग, निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे शामिल।

आयोजक- राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ

संपर्क- नेमीचंद पारीक, आरटीओ।

++++++++++++++++++++++++++

कार्यक्रम – समायोजित शिक्षाकर्मियों का शैक्षिक सम्मेलन

कहां- वीर बिग्‍गा मंदिर, श्रीडूंगरगढ में।

समय सुबह 11 बजे।

खास-दो दिवसीय सम्‍मेलन।

आयोजक- समायोजित शिक्षाकर्मी संघ, बीकानेर।

संपर्क- सत्‍यप्रकाश बाना।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम – राजस्‍थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला सम्‍मेलन

कहां- पाबू पाठशाला, कोटगेट सादुल स्‍कूल के पास।

समय – सुबह 11 बजे।

आयोजक-  शिक्षक संघ

संपर्क- गोविन्‍द भार्गव-9001996827

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- अकादमिक परिषद् की 12वीं बैठक

कहां- कुलपति सचिवालय, वेटरनरी विवि बीकानेर। समय- सुबह 11 बजे से।

आयोजक- राजुवास।

संपर्क- प्रो. ए.पी. सिंह-9414139188

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– उरमूल डेयरी की आम सभा

कहां- वेटरनरी ऑडिटोरियम, डॉ. करणीसिंह मूर्ति सर्किल के पास।

समय- सुबह 11.15 बजे से।

संदर्भ- 32वीं वार्षिक आमसभा।

आयोजक– उत्‍तरी राजस्‍थान सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक संघ लिमिटेड।

संपर्क- एम.एल. जैन एमडी।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस वार्ता

कहां- कलेक्‍ट्रेट सभागार

समय- दोपहर 12 बजे।

विषय– मतदाता सूची पुनरीक्षण 2018 के संबंध में

आयोजक- जिला प्रशासन।

संपर्क-विकास हर्ष-उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- शैक्षिक अधिवेशन का शुभारंभ।

कहां- लेडी एल्गिन स्‍कूल बीकानेर।

समय- दोपहर 12 बजे।

आयोजक- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय।

संपर्क- रवि आचार्य।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-जिला परिषद की साधारण सभा।

कहा- जिला परिषद सभा भवन।

समय-दोपहर 1 बजे।

संदर्भ-गत बैठक पुष्टि, योजनाओं व समस्‍याओं पर चर्चा।

संपर्क-सीईओ जिला परिषद।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम- कृषिफेस्‍ट 2018  पर प्रेसवार्ता

कहां- राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र (एनआरसीसी) में

समय- दोपहर 1.15 बजे।

आयोजक- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद। आईसीएआर।

संपर्क- नेमीचंद एनआरसीसी प्रेस समिति समन्‍वयक- 9829880084 

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम रात्रि चौपाल ग्राम

कहां–  अटल सेवा केन्‍द्र खाखूसर

समय- शाम 7 बजे से।

आयोजक- जिला प्रशासन।

संदर्भ- जन सुनवाई, सीएम हेल्‍प लाइन अपलोड प्रकरणों का निस्‍तारण।  

संपर्क- कलक्‍टर कार्यालय।

+++++++++++++++++++

मनोरजंन / मूवी

+++++++++++++++++++

सिने मैजिक-1

बत्‍ती गुल मीटर चालू (UA)सुबह 9.30, 12.30, 3.30 6.30 व रात 9.30 बजे।

सिने मैजिक-2

स्‍त्री- सुबह दोपहर 3 बजे रात 9 बजे।

मनमर्जियां- दोपहर 12 बजे, शाम 6 बजे।

सूरज टॉकीज

बत्‍ती गुल मीटर चालू (UA)–सुबह 12, 3, 6 व रात 9 बजे।

+++++++++++++++++++

हैल्‍प लाइन

विभाग                   फोन

पुलिस कंट्रोल रूम –        100

फायर बिग्रेड-             101

एम्‍बूलेंस                 102

आपात सेवा-              108

वरिष्‍ठ नागरिक–          1090

महिला प्रकोष्‍ठ                  1090

यातायात पुलिस-          1095

बच्‍चे-                   1098

एससी/एसटी हेल्‍प         18001806025

+++++++++++++++++++

आगामी कार्यक्रम।

30 सितंबर 2018 रविवार- सामुहिक क्षमापना दिवस।

30 सितंबर 2018 रविवार-गीत-संगीत की शाम आनंद निकेतन, मुख्‍य डाकघर के पास।

अक्‍टूबर 2018

01 से 7 अक्‍टूबर वन्‍य जीव सप्‍ताह।

01 अक्‍टूबर 2018 सोमवार। अंतरराष्‍ट्रीय वृद्ध दिवस। (विश्‍व पर्यावरण दिवस अक्‍टूबर माह के प्रथम सोमवार का)

02 से 8 अक्‍टूबर मद्य निषेध सप्‍ताह।

02 अक्‍टूबर से 31 दिसंबर तक पंचायती राज का सबकी योजना सबका विकास अभियान।

02 अक्‍टूबर 2018 मंगलवार- गांधी जयंती। शास्‍त्री जयंती। अंतरराष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस।

4 अक्‍टूबर 2018 गुरुवार जेठा भुट़टा पीर मेला। विश्‍व पशु कल्‍याण दिवस।

05 अकटूबर 2018 शुक्रवार- विश्‍व शिक्षक दिवस।

06 अकटूबर 2018 शनिवार- विश्‍व जंगली जानवर दिवस।

08 अकटूबर 2018 सोमवार- भारतीय वायुसेना दिवस। मुंशी प्रेमचंद दिवस।

09 से 14 अक्‍टूबर राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह।

09 अक्‍टूबर 2018 मंगलवार– विश्‍व डाक दिवस।

10 अकटूबर 2018 बुधवार- –नवरात्रा स्‍थापना, रानी बाजार में रामलीला मंचन शुरू होगा। विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ दिवस।