तीन चैन स्नैचर गिरफतार, एक रिमांड पर, दो को जेल भेजा

CHAIN SNECHARS

बीकानेर, (समाचार सेवा) कोटगेट थाना पुलिस ने तीन चेन स्‍नैचरों को गिरफतार किया है। इनमें से कोर्ट ने दो आरोपियों अनिल नायम व श्‍याम सुन्‍दर को न्‍यायिक हिरासत के तहत केन्‍द्रीय जेल भेजा है तथा एक आरोपी जीतू उर्फ जितेन्‍द्र को को पुलिस रिमांड पर लिया है।

तीनों आरोपियों ने गत माह 16 अक्‍टूबर को एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डीआरएम कार्यालय के पास पैदल जा रही महिला व्‍यास कॉलोनी निवासी कान्‍ता पुरोहित पत्‍नी सूर्य प्रकाश पुरोहित के गले पर झपटटा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन हाथ नहीं आई थी तो महिला का हैंड बैग लेकर भाग गए थे।

तीनों आरोपियों ने गत माह 16 अक्‍टूबर को एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डीआरएम कार्यालय के पास पैदल जा रही महिला व्‍यास कॉलोनी निवासी कान्‍ता पुरोहित पत्‍नी सूर्य प्रकाश पुरोहित के गले पर झपटटा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन हाथ नहीं आई थी तो महिला का हैंड बैग लेकर भाग गए थे।

तीनों आरोपियों ने गत माह 16 अक्‍टूबर को एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डीआरएम कार्यालय के पास पैदल जा रही महिला व्‍यास कॉलोनी निवासी कान्‍ता पुरोहित पत्‍नी सूर्य प्रकाश पुरोहित के गले पर झपटटा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन हाथ नहीं आई थी तो महिला का हैंड बैग लेकर भाग गए थे।

तीनों आरोपियों ने गत माह 16 अक्‍टूबर को एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डीआरएम कार्यालय के पास पैदल जा रही महिला व्‍यास कॉलोनी निवासी कान्‍ता पुरोहित पत्‍नी सूर्य प्रकाश पुरोहित के गले पर झपटटा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन हाथ नहीं आई थी तो महिला का हैंड बैग लेकर भाग गए थे।

तीनों आरोपियों ने गत माह 16 अक्‍टूबर को एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डीआरएम कार्यालय के पास पैदल जा रही महिला व्‍यास कॉलोनी निवासी कान्‍ता पुरोहित पत्‍नी सूर्य प्रकाश पुरोहित के गले पर झपटटा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन हाथ नहीं आई थी तो महिला का हैंड बैग लेकर भाग गए थे।

तीनों आरोपियों ने गत माह 16 अक्‍टूबर को एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डीआरएम कार्यालय के पास पैदल जा रही महिला व्‍यास कॉलोनी निवासी कान्‍ता पुरोहित पत्‍नी सूर्य प्रकाश पुरोहित के गले पर झपटटा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन हाथ नहीं आई थी तो महिला का हैंड बैग लेकर भाग गए थे।