परमार्थ के लिए होते हैं पेड़, तालाब, संत  और मेह – अर्जुनराम मेघवाल

There are trees, ponds, saints and Mehs for charity - Arjunram Meghwal 6BKN PH-1
There are trees, ponds, saints and Mehs for charity - Arjunram Meghwal

बीकानेर, (समाचारसेवा)। परमार्थ के लिए होते हैं पेड़, तालाब, संत  और मेह अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पेड़, तालाब, संत व मेह परमार्थ के लिए ही होते है।

मेघवाल सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सादुल गंज में 75 दिवसीय ’’एक व्यक्ति, एक पेड़ का अभियान ’कल्पतरुह’ के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संभागीय संचालिका बी.के.कमल ने कहा कि 75 दिनों के दौरान, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

अभियान के दौरान फूल,फल, छायादार व अधिक प्राणवायु देने वाले पीपल, पूजनीय वृक्ष तुलसी, औषधीय पौधे गिलोय आदि का रोपण किया जाएगा।

समारोह में वेदप्रकाश गोयल, मोहर सिंह, बी.के.रजनी, मीना, राधा, बी.के.हंसमुख भाई, संगीता सक्सेना, डॉ. शुक्ला बाला पुरोहित, सुमन सिंह, सूरजाराम राजपुरोहित, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व पार्षद गुमान सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।