×

आर्थिक रूप से कष्टकारी हो सकते हैं आने वाले 12 महीनें : सूर्यकांत शर्मा

The coming 12 months can be financially troublesome Suryakant Sharma

बीकानेर, (समाचार सेवा)आर्थिक रूप से कष्टकारी हो सकते हैं आने वाले 12 महीनें : सूर्यकांत शर्मा, एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र के मुख्य सलाहकार तथा पूर्व डीजीएम सेबी सूर्यकांत शर्मा ने कोरोना काल के बीच लोगों को लोगों को आगाह किया है कि आने वाले 12 महीनें आर्थिक रूप से कठिन हो सकते हैं।

इससे बचने के लिये हमें एक वर्ष में प्रतिमाह खर्च के हिसाब से रुपयों को अलग से रखना होगा। शर्मा मंगलवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर  व एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया की ओर से करोना कॉल में व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन विषय पर आयोजित वेबिनार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आने वाला कम से कम 1 वर्ष सब के लिए आर्थिक रूप से कठिन होने वाला है। इसीलिए सबसे पहले अगले 1 वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा बिल्कुल अलग रखना होगा। साथ ही साथ अगले 1 वर्ष में जो भी आपके सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करनी है उसके लिए भी पर्याप्त राशि रखनी होगी।

शर्मा ने कहा कि  इस राशि को अपने बचत खाते फिक्स डिपाजिट, लिक्विड फंड शॉर्ट टर्म फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश किया जा सकता है। इसके बाद अगर हमारे पास शेष राशि रहती है और अगले 3 वर्ष तक इसकी आवश्यकता नहीं है तो इसको अच्छे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं यदि अगले 5 वर्ष तक आपको इस राशि की आवश्यकता नहीं है तो आप इसे अच्छे लार्ज कैंप फंड अथवा बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं।

इसके साथ ही शर्मा ने आगाह किया कि आने वाले समय में ऐसी संभावना है कि अनेकों लोग कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम लेकर निवेशकों को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे। हमें ऐसी स्कीम में कभी भी लालच में आकर अपना पैसा निवेश नहीं करना है।

वेबीनार का उद्घाटन करते हुए गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक समीचीन विषय है। वेबिनार में एनएसडीएल मेनेजर ई -गवर्नेंस दिलीप सिंघल ने बताया कि नेशनल पेंशन स्कीम का मुख्य उद्देश्य सभी निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की राशि प्रदान करना है।

आयोजन सचिव डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने कहा कि बचत के लिए संयम की आवश्यकता होती है तो निवेश के लिए संयम के साथ ही प्लानिंग की आवश्यकता होती है। वेबिनार का समन्वय डॉ संजय अग्रवाल ने किया तथा वेबिनार की आयोजन सचिव डॉ. प्रगति सोबती ने वेबिनार के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 आईसीएसआई ने जून, 2021 की सीएस परीक्षाओं को स्थगित किया

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोविड -19 की वर्तमान परिस्थ्तियों का संज्ञान लेते हुए, द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने फाउंडेशन प्रोग्राम, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) की 1 जून, 2021 से 10 जून, 2021 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया है।

संस्‍था की कॉर्पोरेट संचार और अंतर्राष्ट्रीय मामले की निदेशक प्रीति कौशिक बनर्जी ने बताया कि परीक्षा की नई तारीखे, परिस्थ्तियों की समीक्षा करने और समय-समय पर इंस्टीट्यूट से संबंधित विभिन्न सरकारी विभागों सेदिशानिर्देश प्राप्त करने के बाद घोषित की जाएगी। निश्चित समय पर उक्त परीक्षाओं के लिए संशोधित समय सारणी संस्थान की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

जिसके लिए परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 30 दिनों का नोटिस दिया जाएगा।  देश में कोविड -19 की वर्तमान परिस्थ्तियों की गंभीरता को देखते हुए आईसीएसआई के अध्यक्ष सीएस नागेंद्र डी राव ने कहा, “जब हम सभी अपने समय की सबसे अनअपेक्षित स्थिति से जूझ रहे हैं, तब महामारी से लड़ने के लिए इन उपायों का सहारा लेना महत्वपूर्ण है।

आईसीएसआई ने अपने सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सभी के हित में जून, 2021 में होने वाली सीएस परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!