कलक्टर ने दिखाई रेस्क्यू गाड़ियों को हरी झंडी
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आश्रयहीन, असहाय, बीमार, पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास करवाकर वापस समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की शुरूआत सोमवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से हरी झंडी दिखाकर की।
यह अभियान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया है।
अपनाघर आश्रम बीकानेर के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि अपनाघर के मुख्य कार्यालय भरतपुर द्वारा पूरे राजस्थान राज्य में यह रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत आश्रयहीन व्यक्तियों को अपनाघर आश्रमों में निशुल्क आश्रय, चिकित्सा, भोजन एवं जीवनयापन की समस्त सेवाएं अपनाघर आश्रम रानीबाजार, अपनाघर वृद्धाश्रम जयपुर रोड़ एवं अपनाघर आश्रम नोखा में प्रवेश दिलवा कर उपलब्ध कराई जायेगी।
Share this content: