तीन हजार जरुरतमंदों को बांटेंगे कम्बल – महावीर रांका

The blankets will be distributed to three thousand needy - Mahaveer Ranka
The blankets will be distributed to three thousand needy - Mahaveer Ranka

बीकानेर, (samacharseva.in)। तीन हजार जरुरतमंदों को बांटेंगे कम्बल – महावीर रांका, भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म दिवस पर बीकानेर में तीन हजार जरूरतमंद लोगों को कम्‍बल बांटने का अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ। इस अभियान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल माध्‍यम से जयपुर से किया।

The blankets will be distributed to three thousand needy - Mahaveer Ranka
The blankets will be distributed to three thousand needy – Mahaveer Ranka

अभियान के संचालक भाजपा नेता व बीकानेर नगर विकास न्‍यास के पूर्व अध्‍यक्ष महावीर रांका ने बताया कि यह अभियान रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, लूणकरण सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट, पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया है। अभियान के तहत 3 हजार जरुरतमंदों को कम्बल वितरण कर उन्‍हें सर्दी से राहत पहुंचे ऐसा प्रयास रहेगा।

अभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया ने कहा कि सर्दी में असहायों को कम्बल वितरण करके बीकानेर यूआईटी के पूर्व चैयरमेन रांका ने सेवा की मिसाल कायम की है। उन्‍होंने कहा कि जरुरतमंदों को जूते व कम्बल वितरण का नेक कार्य करके महावीर रांका ने पार्टी के भावों को जनता के समक्ष पेश किया है। समारोह में शहर भाजपा अध्‍यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत

वक्‍ताओं ने कहा कि पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने लॉकडाउन से लेकर आज तक सेवा कार्यों में अग्रणी नजर आए हैं। ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक, जरुरतमंदों को भोजन पैकेट, मटकियां वितरण, सेनेटाइजर-मास्क वितरण सहित अनेक पुण्य कार्य करके भाजपा के सच्चे सिपहासालार की भूमिका निभाई है। समारोह में आरएसएस के टेकचंद बरडिय़ा, संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, सुभाष गोयल, इन्द्रचंद सिंगी, नरसिंग सेवग, अजय खत्री,

भानु व्यास, रामदयाल कच्छावा, मोहनलाल कच्छावा, सुशील पारख, मस्त मंडल के विजय मालू, पार्षद मांगीलाल विश्नोई, रामदयाल पंचारिया, दुर्गाशंकर व्यास, हिमांशु शर्मा, शिवचंद पडि़हार, एकता हटीला, मानमल सोनी, आदर्श शर्मा, विजय सिंह, प्रतीक स्वामी, मुकेश पंवार, राजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, रमेश सैनी, तेजाराम राव, जगदीश मोदी, भगवती गौड़, टेकचंद यादव, दिनेश उपाध्याय, ओम राजपुरोहित, शंकरसिंह राजपुरोहित,

पवन महनोत, रमेश भाटी, प्रणव भोजक, संजय स्वामी, मोहित बोथरा, विकास पंचारिया, सीताराम सुथार, गौरीशंकर देवड़ा, बृजमोहन भाटी, दिनेश सांखला,  प्रोमिला गौतम, मधुरिमा सिंह, अरुण जैन, रजत शर्मा, पूर्वा चांडक, वंदना भारद्वाज, मंजूलता रावत, सुरेन्द्र कोचर, विशाल गोलछा, विष्णुप्रकाश तंवर, महेश छींपा आदि उपस्थित रहे। संचालन ज्योति रंगा ने किया व सोनू रांका ने आभार जताया।