×

मंदिरों से होती हुई मतदाताओं तक पहुंची सिद्धि कुमारी

14BKN PH-5

19 नवंबर को करेंगी नामांकन दाखिल

बीकानेर, (समाचार सेवा)मंदिरों से होती हुई मतदाताओं तक पहुंची सिद्धि कुमारी, बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धि कुमारी ने बुधवार को स्‍थानीय मंदिरों में दर्शन करने के बाद मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू किया।

बीकानेर ईस्‍ट की विधायक सिद्धि कुमारी ने सबसे पहले जूनागढ़ स्थित गढ गणेश मंदिर में दर्शन किए।

इसके बाद वें नागणेची माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, देशनोक करणीमाता मंदिर, भाँडाशाह जैन मंदिर, जगराम जी की समाधि सहित अनेक मंदिरों में पहुंची और वहां पूजा अर्चना की। बाद में विधायक सिद्धि कुमारी ने विधिवत चुनाव प्रचार की शुरुवात की।

मंदिरों के दर्शन बाद सिद्धि कुमारी ने गंगाशहर चोरडिया चौक में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान आमजन ने जगह जगह बाईसा का स्वागत किया व माताओं, बहनों, बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया व भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर की जनता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया मुझ पर विश्वास जताया एक बार फिर विकास के मुद्दों के साथ आप सब के बीच मे हु आप सभी के सहयोग से हम भाजपा की सरकार बनाएंगे।

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्‍याशी सिद्धि कुमारी 19 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी। विधायक के साथ बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान शहर भाजपा अध्‍यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चोपड़ा,

महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष किशन मोदी, जिला मंत्री रामकुमार व्यास,आंनद जोशी, प्रवक्ता मनीष सोनी, कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष, विजय सिंह पड़िहार, अरुण जैन, गणेश जाजड़ा, आंनद व्यास,

मोर्चा अध्यक्ष अशद राजा भाटी, मधुरिमा सिंह,श्याम सिंह हांडला,कर्नल हेमसिंह, ओम राजपुरोहित, पार्षद, उम्मेद सिंह, जमनलाल गजरा, सुमन जैन, संगीत शेखवात, प्रमिला गौतम, मंजुलता रावत, विजयलक्ष्मी, शशि नय्यर,

पवन शर्मा, हरिसिंह, देवरूप भोजस, विनोद जोशी, अनूप गहलोत,अर्जुन सिंह,नरसिंह सेवग, दीपक गहलोत, मनोज गहलोत, स्वरूपसिंह राठौड़, जितेंद्र राजवी, श्रवण सिंह सांखला, महेश शुक्ला, सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मेरा रोम रोम है क्षेत्र का कर्जदार –  पूनम

14BKN-PH-2-300x75 मंदिरों से होती हुई मतदाताओं तक पहुंची सिद्धि कुमारी

कोलायत से भाजपा प्रत्‍याशी पूनमकंवर भाटी ने किया नामांकन दाखिल

स्व. महेंद्रसिंह भाटी अमर रहे के नारों से गुंजायमान हुआ कोलायत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी ने बुधवार को समर्थकों, पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी सहित नोखा के भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्नोई, कोलायत के प्रधान जयवीर सिंह भाटी, बीकानेर पंचायत समिति की प्रधानराधा देवी सियाग, युवा भाजपा नेता अंशुमानसिंह भाटी,

हुकमाराम बिश्नोई, जीवनराम बिश्नोई, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, बीकानेर युआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बीकमपुर राव साहब, भलूरी सरपंच महेंद्रसिंह भाटी, देशनोक की पूर्व चेयरमैन आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्‍याशी पूनम कंवर ने कहा, मुझे जो स्नेह और प्यार श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र की जनता ने दिया उसके लिए में जीवन भर के लिए कर्जदार रहूंगी।

क्षेत्र के विकास की चिंता और कोशिश की और जितना भी बन सका पूर्व विधायक देवीसिंहजी भाटी किया और जो भी बन पड़ेगा वो सब करने के लिए मैं संकल्पित रहूंगी।

सभा में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा, में कोलायत के हर परिवार का सदस्‍य हूं और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान ,दुःख तकलीफ को समझता हूँ।

भाटी बोले,  पूनम कंवर का विधायक बनने के बाद भी पूरा प्रयास रहेगा कि वह कार्यकर्ता, समाज और विधायक के बीच की दूरी को खत्म करने की कोशिश करेंगी।

भाटी ने लोगों की नब्‍ज पर हाथ रखते हुए कहा, मेरी कमियां मुझे बतायें, उनको सुधारना मुझे हैं।

पूनम कंवर एक सेवक बनना चाहती है ये ही इनका सपना है। भाटी ने भाजपा सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि हर घर परिवार की

चिंता सरकार ने की, हर जरूरत मन्द के लिए सरकार ने योजना बना कर लोंगो के आंसू पोंछने का काम किया और आप और

हम का गर्व है कि में उस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है।

पं. नेहरू औद्योगिक क्रांति के युगपुरुष – खोखर

14BKN-PH-01-300x165 मंदिरों से होती हुई मतदाताओं तक पहुंची सिद्धि कुमारी

जयंती पर प्रतिमा स्थल पर हुआ स्मरण सभा का आयोजन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस बीकानेर ने आज जवाहरपार्क डूडी पेट्रोल पंप के पास नेहरू जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि और स्मरण सभा का आयोजन किया।

स्मरण सभा की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर  ने की। खोखर ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आज़ाद भारत मे कृषि और ओद्योगिक क्रांति के जनक के रूप में सदैव याद किये जाते रहेगें।

उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला ने कहा पंडित नेहरू सभी वर्गों के साथ मित्रवृत व्यवहार करते थे। ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, आनंद सिंह सोढा ने पंडित नेहरू को हरित क्रांति का जनक बताया।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि पं.जवाहरलाल नेहरू ने देश में नई क्रांति का सूत्रपात किया। सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी विजय कुमार व्यास, महासचिव ललित तेजस्वी, सचिव राजेश आचार्य, पाबूराम नायक, सोहन चौधरी,

मनोज चौधरी, अब्दुल रहमान लोदरा, हाजी खा, अहमद अली भाटी, पार्षद मोह्माद समीउल्लाह, ओबीसी प्रदेश महासचिव शिवजी स्वामी,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जादुसँगत, यूथ उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह जावा,

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुषमा बारूपाल, मोइनुदीन कोहरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरजीत कौर, शर्मिला पंचारिया संतोष परिहार,लक्ष्मी देवी तंवर, आशा देवी स्वामी, मुमताज़ शेख, पिंकी सेन, मंजू देवी गोस्वामी, पार्वती गोसाई,

अनारदिन गौरी, मुनीर अहमद, बलराम नायक सुनील गेदर, मूलचंद गहलोत, डॉ मिर्जा हैदर बेग ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

इस अवसर पर रोहित पंडित, रिजवान खान, लियाकत अली, अब्दुल गफ्फार,धनसुख आचार्य, सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे।

साइकिल रैलीनिकाल दिया शतप्रतिशत मतदान का संदेश

14BKN-PH-6-300x185 मंदिरों से होती हुई मतदाताओं तक पहुंची सिद्धि कुमारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को साइकिल रैली निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।

रैली में साइकिल धावकों के साथ हाॅकर्स एसोशिएसन ने भागीदारी निभाई। कलक्ट्रेट से रवाना हुई रैली जूनागढ़, नगर निगम, गजनेर रोड पुलिया, एमएम ग्राउण्ड होते हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित

राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कार्यालय तक पहुंची। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस रैली का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, साइक्लिंग कोच श्रवण कुमार,

हर्षवर्धन जोशी, रोधश्याम विश्नोई, अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक दयालाराम जाट, हॉकर्स एसोशिएसन के पुखराज स्वामी, हनुमान गहलोत, बालेन्द्र सिंह, सिराजुद्दीन कोहरी, भंवर लाल आदि मौजूद थे।

मतदान का संदेश देंगे काकोसा

जिले का मतदान शुभंकर ‘काकोसा’ अब मतदाता जागरुकता का संदेश देगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने कलक्ट्रेट में इसका विमोचन किया।

इस अवसर पर डॉ.  गुप्ता ने बताया कि इस शुभंकर के माध्यम से प्रतिदिन ‘काकोसा रो कैणो’ कार्टून सीरिज जारी की जाएगी।

 यह कार्टून मतदाताओं में जागरुकता का संदेश देंगे। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी अजीत सिंह, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, अनूप गोस्वामी मौजूद थे।

शंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

बीकानेर, (समाचार सेवा)शंभू-शेखर सकसेना सामाजिक विकास संस्थान की ओर से राज्य स्तरीय तथा विशिष्ट पत्रकारिता तथा साहित्य पुरस्कारों के लिए से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टियां 10 दिसम्बर तक भेजी जा सकेंगी।

संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि साहित्य विभूति स्वर्गीय शंभूदयाल सकसेना और पत्रकारिता के स्तम्भ रहे स्वर्गीय शेखर सकसेना की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से साहित्य के क्षेत्र में शंभूदयाल सकसेना राज्य स्तरीय साहित्य अवार्ड, विशिष्ट साहित्य पुरस्कार तथा शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार तथा विशिष्ट पत्रकारिता पुरस्कार भी आरम्भ किया गया।

दोनों पुरस्कारों में राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए 5100 रुपए नगद, विशिष्ट पुरस्कार के लिए 2100 रुपए नगद, एक-एक चाँदी का मेडल तथा सम्मान-पत्र प्रदान किया जाता है।

उन्‍होंने बताया कि 9वाँ राज्य स्तरीय पत्रकारिता  और साहित्य का पुरस्कार समारोह आगामी दिसंबर में बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।  प्रविष्टियां संस्था के बीकानेर स्थिसत कार्यालय 50, नागणेचेजी स्कीम, बीकानेर पर भिजवाया जा सकती है।

स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

बीकानेर, (समाचार सेवा)मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत बुधवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या

 महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मेंहदी, रंगोली तथा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं का विषय मतदान जागरूकता व मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाएं रखा गया।प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी निभाई।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गरिमा तंवर, द्वितीय हिमांशी साध व तृतीय अम्बिका आचार्य व नीलू कंवर रहीं।

इसी प्रकार मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में ललिता व हेमा जाजड़ा ने प्रथम, प्रीति जाजड़ा व रेशमा ने द्वितीय तथा आरजू व द्रोपदी परिहार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राचार्य ने बताया कि आशु भाषण प्रतियोगिता में खुशबू भाटी प्रथम, कविता भाटी द्वितीय तथा सुमन चौधरी तृतीय स्थान पर रही।

 इस अवसर पर कॉलेज में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ रजनीरमण झा,मेंटर डॉ बबीता जैन एवं कन्वीनर अमृता सिंह तथा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी

डा मंजू मीणा, डा  श्रद्धा, डा सीमा ओझा व डा नीलोफर का सहयोग रहा। प्राचार्य ने बताया स्वीप के तहत 20 नवम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

बुधवार को 4 प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किए

बीकानेर, (समाचार सेवा)विधानसभा चुनाव 2018 तहत बुधवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 4 प्रत्याशियों ने आवेदन प्रस्तुत किए।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा से आदर्श शर्मा, कोलायत विधानसभा क्षेत्रा से पूनम कंवर व प्रियंका कंवर ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किया।

लूणकरनसर विधानसभा से लालचंद ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किया।

श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पश्चिम, नोखा तथा खाजूवाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा से किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत नहीं किया।

नाम निर्देशन पत्रा 19 नवम्बर तक भर जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रा रविवार 18 नवम्बर के अतिरिक्त सभी दिवस को स्वीकार किए जाएंगे।

विधानसभा आम चुनाव 2018

संभागीय आयुक्त ने दिए व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

बीकानेर, (समाचार सेवा)विधान सभा चुनाव 2018 मद्देनजर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव के लिए वातावरण निर्माण हेतु संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दें।

उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान कानून एवं व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता को बनाए रखने में किसी तरह की ढिलाई या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

युवा वोटरों को दी वीवीपेट की जानकारी

बीकानेर, (समाचार सेवा) एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा ने बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति परिसर में युवा वोटरों को वीवीपेट मशीन की जानकारी दी।

समिति द्वारा संचालित किए जा रहे आशुलिपि (शौर्टहैण्ड) प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र वितरण एवं नए बैच के शुभारंभ समारोह के मुख्‍य अतिथि के रूप में देवडा ने युवाओं को आगामी विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. श्रीलाल मेाहता, समिति के मानद सचिव डॉ. ओम कुवेरा, व्यवस्था सचिव अविनाश भार्गव,

प्रशिक्षकदल सुरेश व्यास, अर्जुननाथ सिद्ध, घनश्याम स्वामी, शिवकुमार व्यास, कार्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश सुथार द्वारा उमाशंकर आचार्य, राजकुमार शर्मा, श्रीमोहन आचार्य, विष्णु मारू, मगाराम कुम्हार  उपस्थित रहे।

मतदान के दिन 7 दिसम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

बीकानेर, (समाचार सेवा)विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता द्वारा 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के अवसर पर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

 अपराध / दुर्घटना समाचार

 ट्रक-मारुति वैन भिडंत, 6 की मौत, तीन घंटे बाद हुई शिनाख्त

बीकानेर, (समाचार सेवा)श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत गांव धर्मास के पास ट्रक और वैन की बीच हुई में छह जनों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना इतनी भीषण थी कि चार जनों की तो मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से घायलों को बाहर निकाला।

हादसे में राजू बानो (50) पत्नी अखलाक, सर्वोदय बस्ती, हसीना (66 पत्नी मोहम्मद हनीफ, निवासी लाडनूं, मोहम्मद हनीफ (70) पुत्र अली खां निवासी लाडनूं, मोहम्मद अली (48) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी लाडनूं, राजू (27) पुत्र कलाम, निवासी लाडनूं व छह वर्षीय एक लड़के की मृत्यु हो गई।

घायलों में तमन्ना, तनवीर, इमरान व रूबीना के नाम शामिल है। पुलिस के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।

 मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी के सभी मृतक वैन की ही सवारियां थीं। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार मारुति वैन में सवार लोग लाडनूं से मरीज को लेकर बीकानेर की ओर आ रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी प्रदीप चारण ने मोके पर पहुंचकर दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवो को मोर्चरी में रखवाया।

मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म

बीकानेर, (समाचार सेवा)गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक भोली लड़की साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

 जानकारी के अनुसार गंगाशहर के भीनासर में रहने वाली एक मंदबुद्धि लड़की के साथ दो जनों ने बारी- बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार आरोपयिों ने दुष्कर्म के बाद लड़की को लावारिश हालात में छोड़  दिया तथा खुद भाग गये।

पुलिस के अनुसार चौधरी कॉलोनी के तेजाजी मंदिर के पास रहने वाले राजाराम पुत्र केशाराम ने भीनासर में रहने वाली एक मंदबुद्धि लड़की को बहला-फुसलाकर एक सुनसान क्षेत्र में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसके बाद राजाराम के एक दोस्त ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने दुष्मर्क का मामला दर्ज जांच पवन भदोरिया को दी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!