×

बीच बाजार दुकानदार को पीटने वाले थानेदार को भी थाने से हटाया

Sho, who beat up the middle market shopkeeper, was also removed from the police station.

पुलिस के रवैये को लेकर नोखा में लोगों में रोष

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने नोखा में दुकानदारों को बीच बाजार में व बाद में थाने में लात-घूसों से पीटने वाले थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत तथा सब इन्सपेक्टर रणवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने लूणकरनसर के सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड को नोखा थानाप्रभारी नियुक्त किया है।

मारपीट का वीडियो वायरण होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने सोमवार को ही एसआई को तथा थानेदार अरविन्द सिंह शेखावत को मंगलवार को लाइन भेजने का आदेश जारी किया। इस मामले की जांच का काम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार नोखा के नवली गेट के पास सलुंडिया रोड पर कृषि उपकरणों की एक दुकान लोकेश सेल्स  एजेन्सी सोमवार सुबह 11 बजे के बाद भी खुली हुई थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार द्वारका प्रसाद, नोखा थानाधिकारी अरविन्द सिंह पहुंच गए थे।

इन अधिकारियों ने दुकानदार को दुकान बंद करने के लिये कहा और उसका चालान काटने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दुकानदार ने चालान के रुपये नहीं होने की बात बताते हुए दुकान मालिक पवन को मौके पर आने के लिये फोन किया। दुकान मालिक पवन व रामरतन जाखड मौके पर पहुंचे।

इस दौरान बाजार में तमाशबीनों का जमघट लग गया। बाद में दोनों भाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच गाली गलौच व विवाद हुआ और नौबत दोनों के बीच हाथापाई की आ गई। तमाशबीनों ने इस विवाद का ना केवल वीडियो बनाया बल्कि उसका बाकायदा कमेंट्री करते हुए वीडियो वायरल किया। पुलिस के अनुसार हाथापाई की शुरूआत दुकानदार की ओर से हुई। दुकानदार ने थानाधिकारी के साथ दुर्रव्यवहार किया।

इस पर थानेदार अरविन्द सिंह व सब इन्सपेक्टर रणवीर सिंह व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को लात घूसों से पीटा। उन्हें गाड़ी में डालकर थाने ले आये। थाने में भी दोनों भाईयों को जूतों, बंदूक की बट से तथा बेल्‍ट से जमकर पीटा गया। पुलिस ने तहसीलदार दवारका प्रसाद की रिपोर्ट पर दोनों व्यापारी भाइयों रामरतन व पवन के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

रिपोर्ट में दोनों व्‍यापारी भाइयों पर तहसीलदार व पुलिस अधिकारी दवारा कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना कराने में बाधा पहुंचाने, डयूटी पर तैनात थानाधिकारी से दुर्वव्‍यवहार करने मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार 3 मई को लगभग 11 बजे आरोपी व्‍यापारी भाइयों ने ये उत्‍पात किया। नगर पालिका के कार्मिकों ने लोकेश सेल्सि एजेन्सी को सीज कर दिया।

जानकारी में रहे कि बीकानेर प्रशासन ने सोमवार से ही रेड अलर्ट पखवाडे के तहत कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया था। इस पखवाडे के पहले ही दिन नोखा में कडी कार्रवाई इस प्रकार व्यापारी भाइयों को तबियत से पीट कर कर दी। हालांकि पुलिस का पक्ष है कि हाथापाई की शुरूआत व्यापारी भाइयों की ओर से की गई।

बाबूलाल फाटक क्षेत्र से बाइक गायब

बीकानेर, (समाचार सेवा)नयाशहर थाना पुलिस ने बाबूलाल फाटक के नीचे से एक बाइक चोरी के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रामपुरा बस्ती  में 17 नंबर गली निवासी विजय सिंह राजपूत पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि इस वर्ष 24 फरवरी को उसने बाबूलाल फाटक के नीचे बाइक खडी कर दोस्त् के पास चाय पीने गया था। आधे घंटे बाद मौके पर बाइक नहीं मिली।

पुलिस ने विजय सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एससआई अशोक कुमार को सौंपी गई है।

पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

बीकानेर, (समाचार सेवा)महिला थाना पुलिस ने जस्सूसर गेट क्षेत्र पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है।

परिवादिया बीकानेर में मुरलीधर व्यामस कॉलोनी के डी-195 निवासी रुचि उर्फ कामिनी पत्नी सागर श्रीमाली ने पुलिस को बताया कि जस्सूलसर गेट निवासी पति सागर, अर्चना, कविता, निक्की व धनपत ने उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की।

स्त्री  धन देने से भी साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच थानाधिकारी खुद कर रहे हैं।

पटेल नगर में मारपीट, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

बीकानेर, (समाचार सेवा)व्या्स कॉलोनी थाना पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में हुई मारपीट में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पटेल नगर निवासी 72 वर्षीय रमकू देवी पत्नीर चौथाराम बिश्नोई ने सोमवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके घर पर आकर मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट की।

गालियां निकाली। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!