लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पिलाया शर्बत

Sherbet served at the main entrance of Laxminath temple
Sherbet served at the main entrance of Laxminath temple

बीकानेर(समाचार सेवा)। लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पिलाया शर्बतनिर्जला एकादशी पर शुक्रवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे टेंट लगाकर ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था की गई।

यह व्‍यवसथा श्री लक्ष्मीनाथ  नवयुवक मंडल निर्जला एकादशी सेवा समिति द्वारा की गई। यह समिति पिछले 35 सालों से निरंतर निर्जला एकादशी पर सेवा देती रही है।

मंडल अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने लक्ष्मीनाथ प्रांगण में भरे जाने वाले मेले को देखते हुए प्रशासन से सभी व्‍यवस्‍थाएं सुचारू ढंग से किये जाने की मांग की।

उन्‍होंने बताया कि आज निर्जला एकादशी के प्रथम दिन हरि भक्तों के लिए ठंडा पानी और शीतल जल और शरबत की व्यवस्था की गई।

लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे भूतेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण प्रथम दिन सेवा लगाई गई।

सेवादारों में मंडल के शंकर भोजक, प्रमोद छंगाणी, यश छंगाणी, लखपति छंगाणी, जीतू मूलचंद सुखानी, मनु अग्रवाल मनीष, नारायणदास छंगानी,

निखिल तंवर, गजनन्द व्यास, रतनलाल शर्मा, जितेंद्र गौड़ आदि लोगों ने सेवा की।