बीकानेर में कड़ाके की ठंड शुरू, 4 हजार कम्बल बांटे

Severe cold started in Bikaner, distributed 4 thousand blankets
Severe cold started in Bikaner, distributed 4 thousand blankets

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में कड़ाके की ठंड शुरू, 4 हजार कम्बल बांटे, शहर में कड़ाके की ठंड बढ़ने के साथ ही सामाजिक संगठनों ने कम्‍बल वितरण अभियान शुरू कर दिया है।

रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व लूणकरन सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को कच्ची बस्तियों में जरुरतमंदों परिवारों को 4 हजार कम्बलों का वितरण किया गया।

यूआईटी के पूर्व अध्‍यक्ष महावीर रांका ने बताया कि लूणकरन सरोज देवी सामसुखा द्वारा गत 8-9 वर्षों से कम्बल वितरण कार्य किया जा रहा है। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह,

टेकचंद बरडिय़ा, समाजसेवी मोहनलाल कच्छावा, चंद्रेश हर्ष, नारायण गहलोत, राजेन्द्र शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, मनीष कच्छावा, पंकज कच्छावा, भगवान सिंह मेड़तिया, रमेश पारीक, शंभु गहलोत, आनन्द सोनी, तेजाराम राव,

मोहम्मद ताहिर मनोज पडि़हार, लोकेश छाबड़ा, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, रमेश भाटी, सीताराम सुथार, प्रणव भोजक, पवन महनोत, गणेश बोथरा, जेठमल सेठिया, युधिष्ठरसिंह भाटी, सांवर मोदी उपस्थित रहे।